भाजपा कार्यालय में खूनी संघर्ष
पटना/शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में पार्टी के दो गुटों के बीच आपसी विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इस घटना में भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती, उनके पति मनोज यादव उर्फ मनोज तूफानी और पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल घायल हो गए. सभी घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना नगर परिषद क्षेत्र के बाजिदपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में हुई, जहां संगठनात्मक बैठक के दौरान दो गुटों के बीच तीखी बहस शुरू हुई. देखते ही देखते बात हाथापाई में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए, जिससे कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. ए. अग्रवाल के मुताबिक, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल को शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं और उनका रक्तचाप भी सामान्य से अधिक पाया गया है. वहीं, जिलाध्यक्ष रेशमा भारती और उनके पति मनोज यादव को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. तीनों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
शेखपुरा टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. विपिन मंडल ने अपने आवेदन में रेशमा भारती, उनके पति और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
जानकार सूत्रों के मुताबिक, शेखपुरा भाजपा में लंबे समय से गुटबाजी और आपसी मतभेद चल रहे हैं. जिलाध्यक्ष रेशमा भारती पर वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने और संगठन में अपने करीबी लोगों को तरजीह देने के आरोप लगते रहे हैं. इस विवाद ने अब पार्टी की आंतरिक एकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.