Bihar RJD Candidates : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब तक सीटों का औपचारिक बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन आरजेडी ने इससे पहले ही चुनावी तैयारी तेज कर दी है. सोमवार देर शाम पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने आवास पर कई नेताओं को बुलाकर आरजेडी का चुनाव चिह्न सौंप दिया.
किन्हें मिला आरजेडी का सिंबल
इसे भी पढ़ें-NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
सूत्रों के अनुसार, सिंबल पाने वालों में मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र, परबत्ता के डॉ. संजीव कुमार, हथुआ के राजेश कुमार, मटियानी के बोगो सिंह, मसौढ़ी की रेखा पासवान और संदेश के दीपू सिंह शामिल हैं. ये सभी मौजूदा विधायक या मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
तेजस्वी आज बांटेंगे उम्मीदवारों को सिंबल
लालू यादव द्वारा सिंबल वितरण शुरू करने के बाद अब मंगलवार को तेजस्वी यादव भी अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल सौंपेंगे. चुनाव की अधिसूचना जारी हुए एक हफ्ता बीत चुका है, मगर महागठबंधन के घटक दलों में सीटों को लेकर सहमति बन नहीं पाई है. कांग्रेस और अन्य सहयोगी पार्टियों के बीच अब भी बातचीत जारी है.
लालू यादव का सख्त संदेश कांग्रेस को
जानकारी के मुताबिक, सीट बंटवारे में देरी से नाराज लालू यादव ने कांग्रेस को अप्रत्यक्ष रूप से संदेश दिया है कि आरजेडी अब और इंतजार के मूड में नहीं है. दिल्ली से पटना लौटते ही उन्होंने बिना गठबंधन की सहमति के सिंबल बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
RJD का संकेत—देरी हुई तो अकेले आगे बढ़ेंगे
आधा दर्जन नेताओं को टिकट देकर लालू यादव ने साफ कर दिया है कि अगर बातचीत में देर होती रही तो आरजेडी अपने स्तर पर सभी सीटों के उम्मीदवार तय कर देगी. लालू यादव का यह कदम कांग्रेस के लिए एक चेतावनी माना जा रहा है कि अब निर्णायक फैसला लेना ही होगा.
इसे भी पढ़ें-
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस