Bihar Rain Alert: उत्तर बिहार के जिलों में 18 और 19 अप्रैल के आसपास अधिकांश जगहों पर बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार कर मानें, तो तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है. वहीं, 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है.
इस अवधि में अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, और इसके अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई हिस्सों में गरज वाले बादलों के साथ बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने तेज हवा और बारिश की संभावना को देख किसानों को गेहूं काटने व दौंनी में सावधानी बरतने की सलाह दी है. बता दें कि हाल के दिनों में मौसम लगातार बदल रहा है.
इसे भी पढ़ें
- भारतीय रुपये का जंप, देखते रह गए ट्रंप, लगाई 33 पैसे की छलांग
- पशुपालक ने थाने में कहा-‘साहब 16 सुअर चोरी हो गए’, खोज दीजिए, 2 लाख रुपए है कीमत
- पीएम मोदी 19 अप्रैल को दिखाएंगे हरी झंडी, जम्मू-कश्मीर में एक साथ चलेगी दो वंदे भारत
- वक्फ कानून पर पाकिस्तान ने की टिप्पणी तो भारत ने याद दिलाई औकात, जानें क्या कहा?
पिछले कुछ दिनों से सूबे के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. जिससे तापमान में गिरावट आयी. रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया.