बिहार में अलर्ट
Bihar Heavy Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. उत्तर-पूर्व भारत में सक्रिय मौसम प्रणाली का असर अब राज्य में भी तेज़ी से देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में जलजमाव और पेड़ गिरने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, जबकि वज्रपात की वजह से दो दिनों में सात लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रशासन ने खराब मौसम के मद्देनज़र लोगों से सतर्क रहने और गैर-ज़रूरी तौर पर घर से बाहर न निकलने की अपील की है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को बिहार के 37 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, और दरभंगा समेत 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश के साथ वज्रपात की विशेष चेतावनी दी गई है.
पटना सहित 20 जिलों में तेज आंधी (50–60 किमी/घंटा की रफ्तार) और तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इसके चलते अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, उमस और गर्मी से लोगों को अभी भी राहत नहीं मिली है.
बीते 48 घंटों में वज्रपात की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है.
बारिश के बावजूद राज्य के कई हिस्सों में गर्मी बनी हुई है.
बिहार प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने और घर में रहने की सलाह दी है, खासकर वज्रपात और तेज हवाओं के दौरान.