पॉलिटिक्स

Bihar Politics: बिहार में सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, देखिए वीडियो में क्या कहा?

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar Politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आरजेडी नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने सरकार बनाने को लेकर एक बड़ा दावा किया है. यह दावा उन्होंने राज्यपाल से मिलने के बाद की है.

Bihar Politics बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आरजेडी नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने सरकार बनाने को लेकर एक बड़ा दावा किया है. यह दावा उन्होंने राज्यपाल से मिलने के बाद किया है.उन्होंने कहा कि बिहार में नये साल में नई सरकार बनेगी. बिहार से पलायन पर पूरी तरह से ब्रेक लगा देंगे. बिहार से बेरोजगारी खत्म होगी.

तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा देखिए वीडियो..

Source Prabhat Khabar

ठंडा है भुजा खाए मजा लीजिए: तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav)

आप लोगों को चर्चा चाहिए. ठंडा है भुजा खाए मजा लीजिए. यह बात तेजस्वी यादव ने तब कही, जब उनसे पूछा गया कि नये साल में नई सरकार, क्या बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी या पहले बनेगी? तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमारजी को हम नए साल की शुभकामना देते हैं और उनका यह अलविदा वाला साल होगा.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह आजकल यात्रा कर रहे हैं. यह उनका अलविदा यात्रा ही है. खेत में 20 साल से एक ही बीज अगर करेंगे तो खेत भी बर्बाद होगा इसलिए समय आ गया है कि खेत में नया बीज बोने का. नया ब्रांड हो यह ज्यादा अच्छा होगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें