Bihar Politics : पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में आरोप लगाया गया है कि सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए गए पैसे को नियमों के खिलाफ माना गया. इससे पहले वैशाली जिले में भी उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया जा चुका है. इस नोटिस की जानकारी पप्पू यादव ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की.
पप्पू यादव ने खुलासा किया
सांसद ने नोटिस की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिला है और बाढ़ प्रभावितों की मदद को अपराध बताया गया है. उन्होंने लिखा कि अगर यह अपराध है, तो वे हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे और इसे जारी रखेंगे.
सरकार पर इशारे-इशारे तंज
इसे भी पढ़ें-तेजस्वी बोले- आपका क्या है, आप बिहार को ठगकर गुजरात बस जायेंगे, हमें तो यहीं जीना-मरना है
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिला है. सांसद ने खुद इसके पीछे की वजह सोशल मीडिया पर साझा की.#PappuYadav, #IncomeTaxNotice, #BiharPolitics pic.twitter.com/7rjsXloMWQ
— HelloCities24 (@Hc24News) October 25, 2025
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि वैशाली जिले के नया गांव पूर्वी पंचायत के मनियारी गांव में बाढ़ प्रभावित लोग जिनका घर पानी में बह गया, उनकी मदद न करना क्या राज्य के मंत्री और स्थानीय सांसदों की तरह मूकदर्शक बने रहने जैसा होता? इस तंज के जरिए उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से सरकार पर सवाल उठाया.
करीब दो हफ्ते पहले सांसद ने वैशाली जिले का दौरा किया और प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद दी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद सहदेई थाने में एफआईआर दर्ज की गई और सांसद पर बिहार चुनाव से जुड़ी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप भी लगा. अब इन घटनाओं के बाद इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें-
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

