Home पॉलिटिक्स Bihar Politics: जनसुराज कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर बोले- यह जंग की शुरुआत है

Bihar Politics: जनसुराज कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर बोले- यह जंग की शुरुआत है

0
Bihar Politics: जनसुराज कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, प्रशांत किशोर बोले- यह जंग की शुरुआत है
जनसुराज कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Bihar Politics: पटना में बुधवार को जनसुराज पार्टी का विधानसभा घेराव प्रदर्शन भारी हंगामे में बदल गया. कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. प्रदर्शन के बाद पार्टी नेता प्रशांत किशोर मौके पर पहुंचे और सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने ललकारते हुए कहा कि यह आंदोलन अब थमेगा नहीं. नीतीश सरकार को उनके ही घर में घेरा जाएगा. पार्टी ने पुलिस पर बर्बर लाठीचार्ज का आरोप लगाया और कहा कि घायल कार्यकर्ताओं का इलाज कराया जा रहा है.

पुलिस-कार्यकर्ता भिड़ंत, कई घायल

जनसुराज कार्यकर्ता जब विधानसभा की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग पर रोकने की कोशिश की. इसके बाद झड़प हुई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पार्टी नेताओं का कहना है कि शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे लोगों पर जानबूझकर लाठीचार्ज किया गया, जिससे कई लोग घायल हुए हैं.

मुख्य सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल

हंगामे के बीच जनसुराज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने पहुंचा. इसमें मनोज भारती, एनपी मंडल, किशोर कुमार, अरविंद सिंह, ललन यादव और जितेंद्र मिश्रा शामिल थे. प्रतिनिधियों ने तीन प्रमुख मांगों को दोहराया.

आंदोलन की तीन प्रमुख मांगें

जनसुराज ने कहा कि यह प्रदर्शन सरकार से जवाब मांगने के लिए किया गया. प्रमुख मांगों में शामिल हैं—

  1. गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता.
  2. दलित भूमिहीन परिवारों को 3 डिसमिल जमीन देने की घोषणा.
  3. भूमि सर्वेक्षण में भ्रष्टाचार की जांच और दोषियों पर कार्रवाई.

आगे और उग्र होगा आंदोलन

जनसुराज ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि एक करोड़ हस्ताक्षर जुटाकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा. पार्टी का कहना है कि सरकार ने सिर्फ घोषणाएं की हैं, जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ. अब जब पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाई हैं, तो यह आंदोलन और तेज होगा.

इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ

इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई

Exit mobile version