30.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeपॉलिटिक्सBihar Politics: BJP सांसद ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा-बिहार में...

    Bihar Politics: BJP सांसद ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, कहा-बिहार में अब लालू परिवार से कोई नहीं बनेगा मुख्यमंत्री

    Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना में जगह-जगह आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चिपकाया. इसमें तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. इस पर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने इसी पर तंज कसा है.

    Bihar Politics: बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी की तरह वो भी जमीन से कट चुके हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना में जगह-जगह आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चिपकाया गया है. इसमें तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. इस पर ही उन्होंने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का ये सपना कभी सच नहीं हो पाएगा.

    विवेक ठाकुर ने कहा, ‘अब इनका मुख्यमंत्री बनने का सपना अब सपना ही रह जाएगा. बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनेगा.

    तेजस्वी यादव का यह आखिरी चुनाव होगा

    पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीतेंगे. इस पर भाजपा सांसद ने कहा है कि उपचुनाव में राजद का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगले साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी की हार के साथ तेजस्वी यादव का यह आखिरी चुनाव होगा. जनता इन लोगों को अच्छे तरीके से जान चुकी है.’

    ये भी पढ़ें: झारखंड में चुनाव से पहले आईटी की बड़ी कार्रवाई, सीएम के PS और JMM नेता के 9 ठिकानों पर छापेमारी

    तेजस्वी ने दावा किया कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. इसके जवाब में ठाकुर ने कहा, ‘झारखंड में भाजपा की लहर है और भारी बहुमत से झारखंड में एनडीए की सरकार बन रही है. क्योंकि, वहां की जनता विकास चाहती है.’

    डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    29 ° C
    29 °
    29 °
    65 %
    1.5kmh
    26 %
    Sat
    32 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें