Home बिहार पूर्णिया Bihar Police: कर्तव्य पर जाते वक्त सड़क हादसे में बिहार पुलिस जवान की मौत

Bihar Police: कर्तव्य पर जाते वक्त सड़क हादसे में बिहार पुलिस जवान की मौत

0
Bihar Police: कर्तव्य पर जाते वक्त सड़क हादसे में बिहार पुलिस जवान की मौत
सड़क हादसे में बिहार पुलिस जवान की मौत

Bihar Police: बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है, जो मधेपुरा जिले में पदस्थापित थे. रोज की तरह वह शुक्रवार सुबह एक स्थानीय युवक के साथ बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे. वह भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे और यहीं से मधेपुरा के लिए निकलते थे.

चिकनी गांव के पास हुआ हादसा

रास्ते में चिकनी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विवेक कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल भवानीपुर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी बाइक सवार को पकड़ लिया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ जारी है. आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली गई है.

पुलिस ने कहा, अपूरणीय क्षति

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया. बड़हरा कोठी थाना के एएसआई वीरेंद्र कवि ने कहा कि विवेक कुमार कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित पुलिसकर्मी थे. उनकी मौत विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-हर घंटे गंगा तीन सेंटीमीटर ऊपर, भागलपुर में बाढ़ की आहट

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

Exit mobile version