Bhagalpur News बिहार के भागलपुर में हर घर नल का जल योजना पूरी होने के सालों बाद भी छूटे हुए घरों तक पानी नहीं पहुंचाया जा सका है. ऐसे टोलों की यह गर्मी बड़ी मुश्किल से बीतेगी. दरअसल, जिले में छूटे हुए घरों तक हर घर नल जल पहुंचाने का काम कुछ जगहों पर अबतक शुरू नहीं हो सका है. पीएचइडी विभाग अभी तक टेंडर के पेच में उलझा हुआ है. वह न तो एजेंसी बहाल कर सकी है और न इस पर काम शुरू करा सका है. ऐसे जगहों में एक कहलगांव प्रखंड का सदानंदपुर वैसा पंचायत है, जहां अबतक काम शुरू भी नहीं किया जा सका है. उक्त पंचायत के छह वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाया जाना है. लंबे समय के बाद विभाग ने अब जाकर एजेंसी बहाली के लिए निविदा जारी की है.
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छह महीने में होने वाले कार्य के लिए निविदा का तकनीकी बिड खोलने की तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की है. इस तरीख में भी एजेंसी बहाल नहीं हो सकेगी, जबतक फाइनेंसियल बिड नहीं खोल लिया जाता है. विडंबना यह है कि फाइनेंसियल बिड खोलने की कोई तारीख निर्धारित नहीं की है. इस योजना पर पीएचइडी विभाग करीब 02 करोड़ 14 लाख खर्च आयेगा.