Bhagalpur News: मध्य विद्यालय 519 टोला, इस्माईलपुर की शिक्षिका उपासना सिंह के खिलाफ गंभीर शिकायत पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कार्रवाई का आदेश पारित किया है. शिक्षिका पर आरोप है कि वे उत्तर प्रदेश में रहते हुए विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर रही थीं.
यह आदेश ग्राम मवाड़ी, इस्माईलपुर, नवगछिया निवासी परिवादी सोहन मंडल द्वारा ऑनलाइन दायर परिवाद (संख्या 422110109062506339) पर सुनवाई के बाद जारी किया गया है. परिवाद में कहा गया है कि उपासना सिंह अप्रैल और मई 2025 में कई दिनों तक विद्यालय नहीं आईं, लेकिन उपस्थिति दर्ज कराई गई.
सुनवाई के दौरान संबंधित शिक्षिका अनुपस्थित रहीं. लोक प्राधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर की ओर से उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग, भागलपुर ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इस्माईलपुर की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि सिंह ने 2 मई 2025 को विद्यालय से करीब 298 किलोमीटर दूर रहते हुए उपस्थिति दर्ज की.
इस गंभीर गड़बड़ी के लिए श्रीमती उपासना सिंह और प्रभारी प्रधानाध्यापक दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही उनके वेतन को अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्देश दिया गया है. प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लोक प्राधिकार ने इस मामले में परिवादी की शिकायत को उचित ठहराते हुए इसे स्वीकार कर लिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), शिक्षा विभाग, भागलपुर को निर्देश दिया गया है कि दोषी शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक से प्राप्त स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद यदि वह असंतोषजनक पाया जाए, तो विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इसे भी पढ़ें-कांवरियों से भरी बस का एक्सीडेंट, एक नाबालिग समेत 5 की मौत, 23 घायल