Bihar News: बिहार के बक्सर में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी और हत्यारा फरार हो गया. युवक घर के बाहर खड़ा था. घटना नवानगर थाना के केसठ गांव की है. मृतक अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी वार्ड पार्षद विद्यावती देवी का पुत्र है.
Bihar News: बिहार के बक्सर में घर के दरवाजे पर खड़े युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और हत्यार फरार हो गया. घटना नवानगर थाना के केसठ गांव की है. मृतक अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी वार्ड पार्षद विद्यावती देवी का पुत्र है. गोली लगने के बाद आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी.
बुधवार की सुबह नावानगर के केसठ गांव में अपने दरवाजे पर खड़ा अखिलेश तिवारी उर्फ मंडल तिवारी को अपराधियों ने गोली मार दी. इलाज के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली तो कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिसकर्मियों ने घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने छह खोखा बरामद किया है. वहीं घटनास्थल पर डीएसपी ,नावानगर थाना पुलिस के अलावे सोनवर्षा, बासुदेवा थाना की पुलिस भी पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की मां वार्ड सदस्य है. पुलिस हत्या के कारण की जांच कर रही है. गांव के लोगों के बीच आपसी विवाद में हत्या की चर्चा है. हालांकि, पुलिस जांच के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि युवक की हत्या क्यों की गयी. इधर, लोगों ने बताया कि युवक गोली लगने के बाद जिंदा था. उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.