Home बड़ी खबर Bihar News : भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के बीच हिंसक...

Bihar News : भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव, तनाव का माहौल

Bihar News : भागलपुर विश्वविद्यालय में ABVP और राजद के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई. कई छात्र घायल और परिसर में तनाव फैल गया.

ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव
ABVP और राजद के बीच हिंसक टकराव

Bihar News : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परिसर में छात्र राजनीति ने तूल पकड़ लिया. दो गुट—ABVP और छात्र राजद—एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए और हाथापाई शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजद के समर्थकों ने ABVP कार्यकर्ताओं पर हमला किया.

घटना 24 सितंबर की शाम करीब 4 बजे हुई. झड़प के बाद विश्वविद्यालय परिसर में तनाव फैल गया. ABVP कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राजद के छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

झड़प का पूरा हाल

ABVP कार्यकर्ता आनंद कुमार अपने साथियों ऋषि महतो, सूर्य प्रताप दुबे और शिवम तिवारी के साथ परिसर में मौजूद थे. इसी समय छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव अपने समर्थकों प्रिंस यादव, प्रभाकर यादव, आशीष रॉय, गोविंद और करीब 15–20 अन्य साथियों के साथ पहुंचे. आरोप है कि राजद के छात्र ABVP कार्यकर्ताओं पर अचानक टूट पड़े और उनके साथ मारपीट की.

मारपीट में गंभीर रूप से घायल आनंद कुमार को जेएलएन अस्पताल, मायागंज में भर्ती कराया गया. इस दौरान कई अन्य छात्र भी चोटिल हुए, जिससे परिसर में माहौल और तनावपूर्ण हो गया.

CCTV में कैद

इसे भी पढ़ें-बिजली इंजीनियर के पास मॉल, फ्लैट और अकूत दौलत, EOU भी हैरान

विश्वविद्यालय परिसर के CCTV कैमरों ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली. मौके पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्णा कुमार और थाना के S.I. बिमल कुमार यादव भी मौजूद थे. अधिकारियों ने तुरंत स्थिति नियंत्रण में लाने की कोशिश की और तनाव फैलने से रोका.

शिकायत और कानूनी कार्रवाई

ABVP नेता कुणाल पांडे ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है और आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के छात्र अक्सर परिसर में धमकियां देते हैं और हिंसा फैलाते हैं.

कुणाल ने कहा कि ABVP के कुछ छात्र समस्या सुलझाने प्रशासन के पास गए थे, तभी राजद कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया. इससे पहले भी विश्वविद्यालय में जात-पात और गुटों के बीच झड़पें हो चुकी हैं. उदाहरण के लिए, भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुट आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद प्रशासन ने 39 छात्रों को निष्कासित किया था.

प्रशासन और पुलिस की भूमिका

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाने और दोनों पक्षों के छात्रों को शांत कराने के लिए कदम उठाए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी छात्रों की पहचान होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

आयोग ने उम्मीदवारों के लिए नई एडवाइजरी जारी, धोखाधड़ी करने वालों पर सख्त रोक

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

Exit mobile version