34.7 C
Delhi
Monday, August 18, 2025
- Advertisment -

Bihar News: बारात से लौटते समय भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 2 गंभीर

Bihar News: यह हादसा नवादा शहर के केएलएस कॉलेज के पास कोनिया इलाके में हुआ. बारात से लौट रही कार जैसे ही कॉलेज के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह चकनाचूर हो गई.

Bihar News:बिहार के नवादा जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. बारात से लौट रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने इतनी भीषण टक्कर मारी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

दिल दहला देने वाला मंजर

यह हादसा नवादा शहर के केएलएस कॉलेज के पास कोनिया इलाके में हुआ. बारात से लौट रही कार जैसे ही कॉलेज के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह चकनाचूर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. कार में सवार सभी लोग बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.

मृतकों और घायलों की पहचान

इस हृदय विदारक घटना में नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव निवासी पूर्व मुखिया पंकज चंद्रवंशी, ड्राइवर धीरेंद्र कुमार और रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दुर्गा प्रसाद सिंह और जैनेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को तत्काल विम्स पावापुरी में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-

शादी की खुशियां बदली मातम में

बताया जा रहा है कि छोटी पाली गांव निवासी गणेश शंकर विद्यार्थी के बेटे राहुल कुमार की बारात रूपो के धनवा गांव गई थी. रात को लौटते समय यह भयावह हादसा हो गया. इस घटना के बाद से मृतक और घायलों के परिवारों के साथ-साथ पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं.

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने ट्रक की पहचान कर ली है और उसे जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
36.3 ° C
36.3 °
36.3 °
43 %
5.1kmh
91 %
Mon
35 °
Tue
36 °
Wed
35 °
Thu
35 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close