Categories: बिहार

Bihar News: अनोखी शादी! 25 वर्षीय दुल्हन से 70 साल के दूल्हा ने किया निकाह

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar News: गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के आमस प्रखंड के हमजापुर में हुई एक शादी की काफी चर्चा हो रही है. 

Gaya News: मामला शेरघाटी अनुमंडल का है. इस क्षेत्र में एक हुई एक शादी को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी. दरअसल, 70 वर्षीय बुजुर्ग शादी करने पहुंचा था. इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी. बताया जा रहा है कि जहां 70 वर्षीय बुजुर्ग मोहम्मद कलीमुल्लाह नूरानी ने 25 वर्षीय युवती रेशमा परवीन से सोमवार को निकाह किया. 70 वर्षीय दूल्हा आमस के बैदा गांव का है तो दुल्हन रेशमा परवीन इस्लामनगर की रहने वाली हैं. इस बेमेल निकाह के लिए दोनों राजी थे जिसके बाद 70 वर्षीय दूल्हा ने निकाह किया है. निकाह पढ़ने की रस्म मौलवी ने पूरी की.

शादी समारोह में ना बैंड था और ना ही बाजा

इस शादी समारोह में ना बैंड था और ना ही बाजा था. दूल्हा कार से ही अपनी दुल्हन को लेकर अपने गांव के लिए निकल गया. बताया जा रहा है कि उसके घर में कोई काम करने वाला नहीं था. वहीं, स्थानीय लोगों ने दुल्हन रेशमा परवीन इस निकाह को लेकर पूछा? तो इस पर वह भी कोई आपत्ति नहीं जताई है. वहीं, बुजुर्ग दूल्हा की पत्नी की मौत पूर्व में हो चुकी थी उसके दो बेटा भी हैं जो शादीशुदा हैं. दोनों बाहर में रहते है. घर में वह अकेला रहता था और काम करने काफी परेशानी होती थी.

जानें क्या कहा बुजुर्ग दूल्हा ने शादी को लेकर ?

निकाह होने के बाद बुजुर्ग दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ अपने गांव बैदा चला गया. निकाह के दौरान मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों की मौजदूगी में सारी रस्म अदा की गई. यह निकाह चर्चा का विषय इसलिए बन गया कि दुल्हा 70 वर्षीय बुजुर्ग था और दुल्हन 25 वर्षीय युवती थी. वहीं, 70 वर्षीय बुजुर्ग दूल्हा मो. कलीमुल्लाह ने बताया कि शादी करने की सख्त जरूरत आन पड़ी थी इसलिए उन्होंने निकाह किया. 

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज