35.1 C
Delhi
Monday, September 22, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: किसे सौंपी जाएगी RJD की कमान? अब्दुल बारी ने खोल दिया पत्ता

Bihar News: राजद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिर खत्म हो गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ऐलान कर दिया कि लालू प्रसाद यादव ही 23 जून को नामांकन दाखिल कर अध्यक्ष बनेंगे.

- Advertisement -

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर अब कोई संशय नहीं बचा है. पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को साफ कर दिया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी संस्थापक लालू प्रसाद यादव ही एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. यह ऐलान पार्टी के भीतर चल रही तैयारियों के बीच हुआ, जब कुछ दिन पहले ही मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव ही वो नेता हैं जो पार्टी को बिहार में सत्ता तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 23 जून को लालू यादव खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

औपचारिकताएं सोमवार को, 23 जून को नामांकन

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर जो भी औपचारिकताएं हैं, उन्हें सोमवार तक पूरा कर लिया जाएगा. 23 जून को लालू यादव पटना में नामांकन करेंगे और पूरी संभावना है कि वह सर्वसम्मति से चुने जाएंगे. उन्होंने कहा कि संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं की सहमति पहले ही बन चुकी है. इस ऐलान के साथ ही यह तय हो गया है कि लालू यादव एक बार फिर RJD के शीर्ष नेतृत्व में लौटने वाले हैं.

Also Read-झारखंड की सौगात: दिव्यांगजनों को हर माह ₹1000 की सहायता, जानिए कैसे उठाएं योजना का लाभ

चुनावी कमान संभालेंगे लालू यादव

लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर जवाब देते हुए सिद्दीकी ने कहा कि लालू जी पूरी तरह राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं और इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक की जीत सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर स्वास्थ्य कारणों से कभी जरूरत पड़ी तो भविष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर पुनर्विचार किया जा सकता है, लेकिन अभी पार्टी की पूरी रणनीति लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगी.

पार्टी के भीतर बनी एकजुटता की तस्वीर

राजद में लंबे समय बाद एक ऐसा क्षण आया है जब राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी नेतृत्व को लेकर किसी तरह की खींचतान या मतभेद नहीं दिख रहा. तेजस्वी यादव जहां विधानसभा चुनाव के चेहरे के तौर पर सक्रिय हैं, वहीं लालू यादव को संगठन की जिम्मेदारी देकर पार्टी दोहरी रणनीति के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है. जानकार मानते हैं कि यह संतुलन RJD को आने वाले चुनाव में फायदे की स्थिति में ला सकता है.

Also Read-स्लीपर टिकट से सीधा AC में एंट्री, एक क्लिक में होगा कमाल

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
34 ° C
34 °
34 °
55 %
2.1kmh
40 %
Mon
34 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
36 °
Fri
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

×