33.3 C
Delhi
Tuesday, August 12, 2025
- Advertisment -

Bihar News: बिहार के इस हाइवे का 1.6 करोड़ से होगा मेटेंनेस, 15 मई को खुलेगा टेंडर का टेक्निकल बिड

Bihar News: बिहार के भागलपुर शहर को झारखंड से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग NH 133E पर खिरीबांध से ढाका मोड़ (किमी 04 से किमी 37) तक की सड़क का रखरखाव कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) विभाग द्वारा कराया जाएगा.

Bihar News: बिहार के भागलपुर शहर को झारखंड से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग NH 133E पर खिरीबांध से ढाका मोड़ (किमी 04 से किमी 37) तक की सड़क का रखरखाव कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) विभाग द्वारा कराया जाएगा. यह कदम तब उठाया जा रहा है जब फोरलेन निर्माण के लिए प्रस्तावित इस सड़क की न तो भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो सकी है और न ही टेंडर फाइनल हुआ है. इस वजह से फिलहाल हाइवे को वाहनों के आवागमन के लिए कम से कम चलने लायक बनाया जाएगा. मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने एजेंसी की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

40 MM अलकतरा की परत चढ़ेगी

इस हाइवे के मेंटेनेंस कार्य पर विभाग 1 करोड़ 60 लाख 26 हजार 215 रुपये खर्च करेगा. इससे पहले भी इस सड़क पर मेंटेनेंस कार्य कराया गया था, लेकिन अब इस पर 40 एमएम अलकतरा की परत चढ़ाई जाएगी. दरअसल, इस मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक भार रहता है, जिसके कारण भारी वाहनों के आवागमन से सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है. मेंटेनेंस को बेहद जरूरी बताया गया है.

इसे भी पढ़ें-

यह उल्लेखनीय है कि यह सड़क पहले पथ निर्माण विभाग (RCD) के अधीन थी और यह ओपीआरएमसी मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत सड़क को दुरुस्त करा रहा था. हाल ही में कुछ माह पहले इस सड़क को आरसीडी ने NH विभाग को हैंडओवर किया है. इसके बाद से सड़क के रखरखाव से लेकर निर्माण तक की जिम्मेदारी अब NH विभाग की है.

15 मई को खुलेगा टेक्निकल बिड

मेंनटेनेंस कार्य के टेंडर का टेक्निकल बिड 15 मई को खोला जाएगा. इसमें भाग लेने वाली सभी एजेंसियों के कागजातों का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी. जिस एजेंसी का बिड रेट सबसे कम होगा, उसे मेंटेनेंस कराने की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
36.4 ° C
36.4 °
36.4 °
45 %
3.4kmh
100 %
Tue
36 °
Wed
30 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close