आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
बिहार

Bihar News: बिहार के इस जिले में 130 करोड़ से बनेगा बाइपास, जाम से मिलेगी राहत

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bihar News: बिहार के गोपालगंज के मीरगंज में शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी. प्लानिंग बन गयी है और इस पर स्वीकृति की मोहर भी लग गयी है. यहां बाइपास बनेगा और इस पर 130 करोड़ खर्च होंगे.

Bihar News: बिहार के गोपालगंज के मीरगंज में शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी. प्लानिंग बन गयी है और इस पर स्वीकृति की मोहर भी लग गयी है. यहां बाइपास बनेगा और इस पर 130 करोड़ खर्च होंगे. 3.18 किमी लंबी बाइपास बनने से शहर के मीरगंज इलाका भागीपट्टी-समउर पथ से जुड़ जायेगा. यह करीब 30 मीटर चौड़ी और लंबाई 3.18 किलोमीटर होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एजेंसी के जरिए पथ निर्माण विभाग करायेगा निर्माण, एजेंसी बहाली की प्रक्रिया शुरू

शहर के मीरगंज में बाइपास का निर्माण एजेंसी के जरिये पथ निर्माण विभाग करायेगा. कार्य एजेंसी की बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके तहत निविदा जारी की गई है. बता दें मीरगंज जिले का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है. इस व्यवसायिक केंद्र पर रोजना हजारों लोग पहुंचते हैं, जिससे यहां सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है.

मीरगंज को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पांच साल पहले मीरगंल-सिवान बाईपास सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था. जिसके बाद भी मीरगंज में जाम की समस्या बनी हुई है. वहीं, अब उम्मीद जताई जा रही है कि बाईपास सड़क के निर्माण से मीरगंज को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

सलेमपट्टी गांव के समीप रेल ओवरब्रिज का भी

सलेमपट्टी गांव के समीप रेल ओवरब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा. यह ओवरब्रिज सिवान-थावे रेलखंड पर थावे व हथुआ रेलवे स्टेशनों के बीच बनेगा. इसके निर्माण से लोगों को रेवने क्रासिंग पर रेल फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने इस बाइपास निर्माण की घोषणा की थी. जिसके बाद से बाईपास निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. एनएच 531 सलेमपट्टी पेट्रोल पंप के समीप से मीरगंज-भागीपट्टी-समउर पथ के दूसरे किलोमीटर तक बाईपास सड़क के निर्माण में यह योजना शामिल है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें