37.1 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025
More
    HomeखेलBihar News: बिहार के इस शहर में 04 मई से बैडमिंटन व...

    Bihar News: बिहार के इस शहर में 04 मई से बैडमिंटन व तीरंदाजी प्रतियोगिता का होगा आगाज, जुटेंगे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

    Bihar News : बिहार के भागलपुर में बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता होने जा रहा है. इसकी शुरूआत 04 मई से होगी और 15 मई तक चलेगी. इसमें राष्ट्रीय स्तार के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भागलपुर डीएम ने गुरुवार को बैठक की है.

    Bihar News : बिहार के भागलपुर में बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता होने जा रहा है. इसकी शुरूआत 04 मई से होगी और 15 मई तक चलेगी. इसमें राष्ट्रीय स्तार के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए भागलपुर डीएम ने गुरुवार को बैठक की है. यह प्रतियोगिता

    खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के तहत होगी.सैंडिस कंपाउंड में कराया जायेगा.

    खिलाड़ियों एवं आगत अतिथियों का रेलवे स्टेशन, अवसान स्थल एवं खेल आयोजन स्थल पर बैंड बाजे और फूलों के गुलदस्ता के साथ स्वागत किया जायेगा.

    भागलपुर के लिए गौरवमयी अवसर

    प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आ रहे हैं. भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय खेल संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल मंत्रालय के भी अधिकारी पहुेंगे. यहां के लिए यह गौरवमयी अवसर होगा.

    प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न् कराने के लिए भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बैठक की. उन्होंने शहर एवं आयोजन स्थल की सफाई कराने का निर्देश निगम प्रशासन को दिया है. वहीं, शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही, ताकि खिलाड़ियों एवं अतिथियों को आगमन स्थल से आयोजन स्थल तक आवागमन करने में सुगम सुविधा हो सके.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    मुकम्मल व्यवस्था के लिए कमेटी गठित

    प्रतियोगिता के लिए मुकम्मल व्यवस्था के लिए टीम गठित की गई है. डीएम ने आयोजन स्थल के लिए रोशनी की व्यवस्था करने निर्देश दिया है. इसके अलावा हाईस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बिजली उपकरण व आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल, अस्थाई शौचालय, खिलाड़ियों एवं आगमन अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था, खिलाड़ियों की पूर्ण उत्साह वर्धन करने के लिए पर्याप्त संख्या में दर्शकों की व्यवस्था, प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार करने, आयोजन स्थल पर अस्थाई चिकित्सा दल की व्यवस्था, उनके अवसान के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार कमरों की व्यवस्था, संपर्क पदाधिकारी नियुक्त करने, भीड़ प्रबंधन, वाहनों का आवागमन एवं पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए अलग-अलग समिति बनायी गयी है.

    बैठक में ये रहे उपस्थित

    बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव, सत्यजीत सहाय सहित अन्य पदाधिकारी थे.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    29 ° C
    29 °
    29 °
    61 %
    5.1kmh
    75 %
    Thu
    32 °
    Fri
    39 °
    Sat
    40 °
    Sun
    41 °
    Mon
    41 °

    अन्य खबरें