Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में दो साल पहले बना पुल बाढ़ के पानी बह गया है. पुल बहने से पीरपैंती के कई पंचायतों का मिर्जाचौकी से संपर्क टूट गया है. वहीं, ढाई लाख से अधिक आबादियों के लिए मुश्किलें बढ़ गयी है.
Bhagalpur News: बिहार में एक और पुल बाढ़ के पानी धराशाई हो गया. पीरपैंती बाजार से मिर्जाचौकी तक जानेवाली आसीडी की सड़क पर बाबूपुर व बाखरपुर के बीच दो साल पहले पुल बना था और 27 सितंबर 2024 शुक्रवार को तेज पानी के बहाव में टूट गया. बाढ़ के पानी पुल के बहने से प्रखंड के पांच पंचायतों की करीब दो-ढाई लाख की आबादियों की मुश्किलें बढ़ गयी है. मोहनपुर, मधुबन, बाबूपुर आदि पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय सहित एनएच-80 से आवागमन ठप हो गया है. पूर्व में बाखरपुर से पीरपैंती मुख्यालय की ओर चौखंडी के पास इसी सड़क पर बना पुल भी टूट गया था, जिसके चलते इन पंचायतों के लोग मिर्जाचौकी होकर आवागमन कर रहे थे. इस जगह भी पुल टूट जाने से अब इन पंचायतों के लोग मिर्जाचौकी भी नहीं जा सकेंगे.
Highlights
- दिसंबर 2022 में बन कर तैयार हुआ था पुल और 2025 तक होना था रखरखाव.
- पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय सहित मिर्जाचौकी एनएच-80 से करीब ढाई लाख लोगों का सड़क मार्ग ठप.
- विभाग की ओर से करायी गयी बैरिकेडिंग, निगरानी के लिए सैफ के जवान तैनात.
बाढ़ का पानी उतरने के बाद बनेगा पुल
ये भी पढ़ें : बिहार के मुंगेर में भी गिरा पुल, खगड़िया के गोगरी से टूटा संपर्क, 75 हजार लोगों की बढ़ी मुश्किलें, देखें वीडियो
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता के अनुसार बाढ़ के पानी के अत्यधिक दबाव से पुल टूट गया है. अब पानी कम होने पर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. तत्काल ग्रामीणों को इस होकर गुजरने से रोकने के लिए टूटे पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग करवाई व पुलिस ने वहां चौकीदारों सहित दो सशस्त्र जवानों की ड्यूटी लगा दी है. अंचल प्रशासन की ओर से दो नौका की व्यवस्था करवायी है.