आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
बिहार

Bihar News: नये सत्र में बच्चों को मिलने वाली किताबें होंगी एनसीइआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों को एनसीआरटी पाठ्यक्रम के आधार पर बच्चों को पढ़ाई कराई जाएगी. इसके पीछे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करने का उद्दश्य है. कक्षा छह से आठवीं के बच्चों के पाठ्यक्रम को एनसीइआरटी के पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया जायेगा. नये सत्र में बच्चों को मिलने वाली किताबें एनसीइआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित होंगी. बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम निमिटेड द्वारा किताबों की छपाई की मॉनीटरिंग की जा रही है. एससीइआरटी का सहयोग लिया गया है. बच्चों को मिलने वाली नयी किताबों में बिहार के भौगोलिक, ऐतिहासिक और सामाजिक परिवेश के कुछ चैप्टर को जोड़ा गया है. किताब में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी अलग से दी गयी है.

किताब में पहले के मुकाबले विभिन्न टॉपिक की डिटेलिंग भी एनसीइआरटी के पैटर्न को ध्यान में रखकर की गयी है. प्रत्येक टॉपिक में एक्जामपल क्वेश्चन और चैप्टर के अंत में तीन स्तर के सवालों को हल करने के लिए दिया गया है. बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सके, इसके लिए किताबों में क्यूआर कोड भी लगाया गया है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें