Bihar News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. खगड़िया में लगातार हो रही बारिश से हेलीपैड के पास कीचड़ भर गया था. जैसे ही तेजस्वी यादव का काफिला वहां पहुँचा, उनकी गाड़ी दलदल में धंस गई. कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने धक्का देकर निकालने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी हिल भी न सकी. आखिरकार एक ट्रैक्टर मंगाना पड़ा और उसकी मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया.
कार्यकर्ताओं का उत्साह
इसे भी पढ़ें-बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर लगेगा ब्लास्टलेस ट्रैक, तेज और आरामदायक होगा सफर
तेजस्वी यादव ने खगड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में सत्ता परिवर्तन की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और आने वाला शासन युवाओं को रोजगार देने वाला होगा. बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में जुटे समर्थक लगातार नारेबाज़ी करते रहे. तेजस्वी यादव भी बूंदाबांदी के बीच हेलिकॉप्टर में बैठे दिखाई दिए और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था.
हेलिकॉप्टर में बच्चे को बुलाया
हेलिपैड पर एक भावुक नजारा भी देखने को मिला. तेजस्वी यादव ने भीड़ में मौजूद एक छोटे बच्चे को अपने पास बुलाया और हेलिकॉप्टर में साथ बैठा लिया. बच्चा बेहद खुश दिखा और मुस्कुराते हुए लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन करने लगा. तेजस्वी भी उससे बातचीत करते रहे. समर्थकों ने इस gesture की खूब सराहना की और बच्चे के साथ नेता प्रतिपक्ष की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं.
इसे भी पढ़ें-
अररिया में तेजाबकांड; मामूली विवाद ने ले लिया खौफनाक रूप, 14 लोग झुलसे
केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर भागलपुर में जमीन अधिग्रहण, रैयतों की सूची हुई जारी
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
कोतवाली चौक पर जलापूर्ति पाइप की मरम्मत शुरू, डॉ. प्रीति शेखर ने लिया जायजा