- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)
Patna News: बिहार में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृहरक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं शोभा ओहटकर के आदेशानुसार, सभी जिलों के अग्निशमन अधिकारियों को अलर्ट रहने और आग की घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.
थ्रेसर मालिकों पर विशेष ध्यान
इस अभियान के तहत, सभी जिलों के अग्निशमन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में थ्रेसर मालिकों की सूची तैयार करेंगे और उनके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगे. निर्देश दिया गया है कि हर थ्रेसर के पास कम से कम दो बाल्टी पानी अनिवार्य रूप से रखा जाए, ताकि किसी भी संभावित आग पर तत्काल काबू पाया जा सके. जिला अग्निशमन अधिकारी ‘टारगेटेड अवेयरनेस ड्राइव’ चलाकर थ्रेसर मालिकों को सुरक्षा के प्रति सजग बनाएंगे.
विद्युत विभाग भी होगा भागीदार
इस महत्वपूर्ण कवायद में विद्युत विभाग भी सक्रिय रूप से भागीदार होगा. खेतों के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन तारों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा और लूज शंटिंग को ठीक करने की जिम्मेदारी स्थानीय अग्निशमन पदाधिकारियों को सौंपी गई है. यह कदम खेतों में बिजली के तारों से होने वाली आग की घटनाओं को रोकने में सहायक होगा.
संवेदनशील स्थानों पर फायर ऑडिट और 24 घंटे अलर्ट मोड में वाहन
राज्य में हर साल सैकड़ों अग्निकांड होते हैं. इन्हें रोकने के लिए पेट्रोल पंप, गैस गोदाम, सिनेमाघर, मॉल, स्कूल-कॉलेज जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी फायर ऑडिट कराया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जिला पदाधिकारी स्तर पर समीक्षा बैठक कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
फील्ड पर भी तैयारी मुकम्मल रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी अग्निशमन वाहनों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा जाएगा. टंकियों में पानी, फ्यूल टैंक फुल, चालक और रिजर्व चालक की मौजूदगी हर समय सुनिश्चित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दर्द से छटपटाया पाकिस्तान, LOC पर की भीषण गोलाबारी, 15 लोगों की मौत
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजार
- भारतीय वायुसेना ने मार गिराया F-16 जेट, S-400 ने 8 पाक मिसाइलों को किया ढेर
- विस्फोटों से गूंज उठा आसमान; सुनें आवाज, भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
फायर हॉटस्पॉट पर दमकल वाहनों की तैनाती
चिह्नित ‘फायर हॉटस्पॉट्स’ पर पहले से ही दमकल तैनात कर दिया जाएगा. साथ में अग्निशमन कर्मियों के लिए ठहराव और पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. सभी जिलों में फायर हॉटस्पॉट चिह्नित कर दमकल वाहनों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है.
तत्काल प्रतिक्रिया के लिए विस्तृत योजना.
सभी जिला अग्निशमन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि घटनास्थल पर समय से पहुंचने के लिए रूट चार्ट, मैप और संचार योजना तैयार कर उसे हर फायर स्टेशन और वाहन में रखना सुनिश्चित करें. यह सुनिश्चित करेगा कि आग लगने की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके.