35.7 C
Delhi
Thursday, May 15, 2025
More
    Homeबिहारभागलपुर सिटीBihar News: मवेशी टकराव रोकें, रेल यात्रा सुरक्षित करें; मालदा मंडल ने...

    Bihar News: मवेशी टकराव रोकें, रेल यात्रा सुरक्षित करें; मालदा मंडल ने की अपील और चलाया जागरूकता अभियान

    Bihar News: मंडल रेल मंडल के संवेदनशील सेक्शनो में मवेशी टकराव (Cattle Run Over – CRO) की घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के उद्देश्य से आज बुधवार 14 मई, 2025 को एक संयुक्त जन जागरूकता अभियान चलाया गया•

    इसी कड़ी में, मंदारहिल–हंसडीहा सेक्शन के मवेशी टकराव संभावित क्षेत्रों में एक विशेष जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया• इस महत्वपूर्ण अभियान में भागलपुर आरपीएफ, गोड्डा ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं मालदा मंडल के सक्रिय परिचालन, कुशल इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य विभागों के अनुभवी अधिकारियों ने एकजुट होकर भागीदारी की• इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आस-पास के गांवों में रहने वाले निवासियों को रेल पटरियों के बिल्कुल निकट आवारा मवेशियों की उपस्थिति से उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों के बारे में गहराई से जागरूक करना था, और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए जिम्मेदार व्यवहार को अपनाने के लिए प्रेरित करना था•

    ठीक इसी प्रकार का एक अन्य महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान भागलपुर–टिकानी सेक्शन में भी सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें भागलपुर ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पीडब्ल्यूआई एवं सतर्क आरपीएफ, भागलपुर की टीम ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया• इस दौरान, स्थानीय समुदाय के सदस्यों को यह स्पष्ट रूप से समझाया गया कि रेलवे परिसर को विशेष रूप से पशुओं से मुक्त रखना संभावित दुर्घटनाओं और रेल यातायात में आने वाले अवरोधों से बचने के लिए अत्यंत आवश्यक है•

    रेलवे अधिकारियों ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर पशुपालकों द्वारा अपने मवेशियों को खुले में छोड़ दिया जाता है, साथ ही बेसहारा अथवा आवारा पशु भी दुर्भाग्यवश रेलवे पटरियों के एकदम पास विचरण करते रहते हैं, जिससे अप्रिय दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है• रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से विनम्र अनुरोध किया कि वे हमेशा सतर्क रहें एवं अपने प्रिय पशुओं को रेलवे ट्रैक से सुरक्षित दूरी पर ही रखें•

    CRO के 245 मामले दर्ज

    वित्तीय वर्ष 2024–25 के दौरान मालदा मंडल में अब तक मवेशी टकराव (CRO) के चिंताजनक रूप से 245 मामले दर्ज किए गए हैं• इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, इस व्यापक जन-जागरूकता अभियान का प्राथमिक लक्ष्य रेल पटरियों के आस-पास रहने वाले सभी ग्रामीणों को इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के संभावित खतरों के प्रति संवेदनशील बनाना था• प्रत्यक्ष रूप से संवाद स्थापित करके और प्रभावी शैक्षिक माध्यमों का उपयोग करके, रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से पुरजोर आग्रह किया कि वे मवेशी पालन में अधिक जिम्मेदार और सुरक्षित उपायों को अपनाएं और किसी भी संभावित अनहोनी से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें•

    मालदा मंडल रेलवे पटरियों के समीप रहने वाले सभी जागरूक नागरिकों से सादर अपील करता है कि वे हमेशा सजग और सतर्क रहते हुए इस प्रकार के दुखद हादसों को रोकने में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं• जन-जागरूकता और सामूहिक सतर्कता ही एक सुरक्षित एवं निर्बाध रेलवे सेवा की आधारशिला है•

    इसे भी पढ़ें-
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    clear sky
    31.7 ° C
    31.7 °
    31.7 °
    30 %
    4kmh
    2 %
    Wed
    32 °
    Thu
    44 °
    Fri
    45 °
    Sat
    43 °
    Sun
    40 °

    अन्य खबरें