27.1 C
Delhi
Monday, October 27, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: मूर्तियां तोड़ीं, माहौल बिगड़ा! नवादा में तनाव के बाद पुलिस छावनी बना इलाका

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में दो मंदिरों में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में लिए लेकिन तनाव बरकरार है.

Bihar News: नवादा शहर के मोती बीघा स्थित दो मंदिरों में रविवार को भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने से इलाके में तनाव फैल गया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और इसे आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है. जिला प्रशासन ने हालात की नजाकत को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान ने मोर्चा संभालते हुए स्पष्ट किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. खंडित मूर्तियों के स्थान पर नई मूर्तियां मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पुलिस छावनी बना इलाका, बनारस से मंगाई जा रही नई मूर्तियां

इसे भी पढ़ें-टेकऑफ करते ही प्लेन के लैंडिंग गियर में लगी आग, डेनवर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी हुलास कुमार और एसडीओ अमित अनुराग सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सुनियोजित तरीके से मंदिरों को निशाना बनाया. प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मूर्तियों के स्थान पर नई प्रतिमाएं स्थापित कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए पांच सदस्यीय टीम बनारस भेजी गई है.

जनता से शांति बनाए रखने की अपील

डीएम और एसपी ने आमजन से संयम बनाए रखने की अपील की है. प्रशासन ने कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस को निर्देश मिला है कि अगले आदेश तक इलाके में मुस्तैदी से तैनात रहें.

विशेष टीम कर रही जांच, हर पहलू की होगी पड़ताल

पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की है जो जमीन विवाद समेत सभी संभावित कारणों की जांच करेगी. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह टीम सबूत इकट्ठा कर रही है. प्रशासन ने साफ कहा है कि जो भी इसके पीछे होगा, उसे कड़ी सजा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद

इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
31 ° C
31 °
31 °
58 %
2.1kmh
75 %
Mon
31 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
27 °
Fri
22 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें