Bhagalpur News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा का शुभारंभ 14 अप्रैल को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया, जो 2 मई तक सभी जिलों का परिभ्रमण करेगा. यात्रा के क्रम में मशाल सोमवार को भागलपुर जिला समाहरणालय के उपरांत भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में खिलाड़ियों के समक्ष जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा रखा गया.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुर्गा शंकर, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.
भागलपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खिलाड़ियों में काफी क्षमता है: डीएम
जिलाधिकारी ने कहा की भागलपुर के लिए यह गौरव की बात है कि भागलपुर में दो खेल का आयोजन किया जा रहा है. एक तो पूरे देश में बिहार को यह सौगात मिली है कि यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है और पूरे राज्य में पांच जिलों को यह अवसर मिल मिला है. जिसमें भागलपुर भी शामिल है. यहां के बैडमिंटन हॉल को दुरुस्त करवाया जा रहा है, वहां एयर कंडीशन की स्थिति अब बिल्कुल अलग होगी और यह भी प्रयास किया जा रहा है कि इस बैडमिंटन हॉल को किसी राष्ट्रीय स्तर के कोच को कोचिंग के लिए सुपुर्द कर दिया जाए, ताकि बाद में भागलपुर के खिलाड़ियों को पूरे राष्ट्र स्तर पर पहचान मिले. यहां के खिलाड़ियों में काफी क्षमता है.
4 मई से होगा आगाज
उन्होंने कहा कि यहां 4 मई से तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है और 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
उन्होंने कहा कि यहां राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आ रहे हैं, हम सभी लोगों को उनका उत्साह बढ़ाना है. उनका स्वागत करना है. अपने साथी खिलाड़ी को दर्शक दीर्घा में बुलाना भी है ताकि प्रतिभागी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके. उन्होंने कहा कि सैंडिस का यह मैदान और भी बेहतर किया जाएगा.
- पीएम मोदी ने भागलपुर के जगदीशपुर का किया जिक्र, बताया गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़कर हुआ 90%
- न्यू फरक्का-बड़हरवा सेक्शन में कराया गया ट्रैक मेंटेनेंस, आरामदायक होगी रेलयात्रा
- कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य पर खर्च होंगे 66.16 लाख रुपये
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
- बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास बनेगा एफओबी
प्रतियोगिता के उपरांत जब राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हमारे शहर में घूमेंगे तो उन्हें आदर देना है, उनका स्वागत करना है, ताकि भागलपुर की अच्छी छवि पूरे देश में प्रस्तुत हो.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी आए और देखें की राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभा कैसे तैयार होते हैं और कैसे वे इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं. यहां के लोगों का सौभाग्य है कि इतना बड़ा मैदान खेलने के लिए मिला है. यहां का सैंडिस मैदान बहुत बड़ा है. वे भी प्रायः सुबह शाम इस मैदान में आते हैं. यहां का इनडोर स्टेडियम पूरे राज्य भर में अच्छा है इसलिए इसे बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चुना गया है.