23.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: बिहार के भागलपुर में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने किया हंगामा, जानें फिर क्या हुआ?

- Advertisement -

Bhagalpur News : बिहार के भागलपुर में अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी गयी है. 20 सितंबर 2024 शुक्रवार को नगर निगम की टीम जब अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो नाराज दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. बावजूद, इसके नगर निगम की टीम ने उनसे 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

Bhagalpur News : भागलपुर के तिलकामांझी चौक स्थित खान पट्टी में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. तकरीबन आधे घंटे तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. भी यातायात डीएसपी पहुंचे और मामले को शांत किराया. बावजूद, इसके दुकानदार से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. दरअसल, अतिक्रमण हटाने निकली टीम ने जीरोमाइल से अभियान की शुरुआत की. अतिक्रमण शाखा प्रभारी वशिष्ठ कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम तिलकामांझी चौक पहुंची, तो खान पट्टी में रोड पर कपड़े का बड़ा-बड़ा कार्टून देख कार्रवाई शुरु कर दी.

शाखा प्रभारी के अनुसार दुकानदार ने बदतमीजी से बात की. उनके समर्थन में वहां के सभी दुकानदार भी एकजुट हो गये और हंगामा करने लगे. कपड़े के कार्टून को सीज कर लिया गया. जुर्माना राशि जमा करने के बाद सामान वापस कर दिया गया. यातायात डीएसपी ने समझौता कराया.

  • जीरो माइल से तिलकामांझी तक 20 से अधिक लोगों पर हुई कार्रवाई, तीन घंटे में वसूला 20,600 जुर्माना राशि.
  • सड़क पर रखे कपड़े के कार्टून को सीज किया तो जताया विरोध
  • नगर आयुक्त की फटकार के बाद बढ़ायी गयी जुर्माना की राशि

तीन घंटे के अभियान में 20,600 रुपये वसूला जुर्माना

नगर निगम की टीम ने तीन घंटे की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों से 20,600 रुपये जुर्माना राशि वसूल किया है. सबसे ज्यादा कार्रवाई सड़क किनारे ठेला लगाने वालों पर की गयी है. वैसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गयी, जो दुकान का सामान बाहर रखकर सड़क को अतिक्रमित कर रखा था. सभी को अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी है. अतिक्रमण के विरुद्ध 20 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गयी है. इधर, शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान 19 सितंबर तक निर्धारित था. इसका अब विस्तार आगे आठ दिनाें के लिए किया गया है.

नगर आयुक्त ने कहा-जुर्माना ऐसा वसूलो कि चंदा नहीं लगे

अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान जुर्माना की राशि 100 व 200 रुपये की वसूली पर नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और कहा, जुर्माना ऐसा वसूलो कि चंदा नहीं लगे. जुर्माना ठीक-ठाक होनी चाहिए. जुर्माना इतना हो कि दोबारा अतिक्रमण करने से पहले उन्हें सोचना पड़े.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
83 %
2.1kmh
1 %
Mon
24 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें