Bhagalpur News: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में इस्माइलपुर अंचल के बिहटा इस्माइलपुर गांव निवासी शहीद संतोष कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव, भागलपुर जिले के इस्माइलपुर अंचल के बिहटा इस्माइलपुर में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए नगर परिषद नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी, सुधीर कुमार को शहीद के पार्थिव शरीर को पटना हवाई अड्डे से लाने के लिए भेजा है. आज 21 मई की रात को, शहीद संतोष कुमार का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से पटना हवाई अड्डे से उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.
जिला प्रशासन ने शहीद संतोष कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की पूरी तैयारी कर ली है. वरीय उप समाहर्ता (जिला नजारत शाखा), वरीय उप समाहर्ता (जिला सामान्य शाखा) और अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया को इस के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है और स्थानीय लोग अपने वीर सपूत को अंतिम श्रद्धांजलि देने की तैयारी में हैं.
इसे भी पढ़ें-
नवगछिया का वीर सपूत देश पर न्यौछावर, कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान शहीद