33.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिहारBihar News : ललन सिंह के बयान पर राजद के तेवर गरम,...

    Bihar News : ललन सिंह के बयान पर राजद के तेवर गरम, विधान परिषद में जमकर किया हंगामा

    Bihar News : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में सदन की कार्यवाही चौथे दिन भी बाधित रही. कई मुद्दों पर विपक्ष ने हंगामा किया. राबड़ी देवी के लिए ललन सिंह ने जो बयान हाल में दिए उसका विरोध विधान परिषद में राजद ने किया. जानिए पूरा मामला क्या है?

    Bihar News : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जदयू सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के दिए बयान को लेकर राजद के सदस्यों ने विधान परिषद के अंदर हंगामा किया. वहीं राबड़ी देवी के नेतृत्व में परिषद के बाहर भी प्रदर्शन किया गया. भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा.

    Bihar News : ललन सिंह के बयान पर राजद के तेवर गरम, विधान परिषद में जमकर किया हंगामा
    बिहार विधानसभा में हंगामा.

    केंद्रीय बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया से जुड़े सवाल पर जदयू सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने हाल में एक टिप्पणी की थी] जिसका विरोध राजद ने किया है. विधानपरिषद में भी राजद ने इसे मुद्दा बनाया और राबड़ी देवी पर जदयू सांसद ललन सिंह के बयान को लेकर प्रदर्शन किया. राजद के सदस्य गुरुवार को विधान परिषद की कार्रवाई के दौरान इस मुद्दे को लेकर हंगामा करते हुए वेल में आ गए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के भी बयान पर आपत्ति जतायी. वहीं राबड़ी देवी ने पलटवार करते हुए मीडिया के सामने कहा कि ललन सिंह की मां और पत्नी कितनी पढ़ी हुई हैं कि वह दूसरी महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं.

    CM के विरोध में भी की गयी नारेबाजी

    गुरुवार को राजद ने विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. राजद विधायक रेखा देवी पर कथित तौर पर की गयी अभद्र टिप्पणी को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री हाय-हाय के नारे राजद के सदस्यों ने लगाए. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद भी सदन में मौजूद थे. वहीं, हंगामा बढ़ता देख सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही अपराह्न 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

    आखिर ललन सिंह ने ऐसा क्या बयान दिया था, जिससे गरम हुए राजद के तेवर

    गौरतलब है कि संसद परिसर में कैबिनेट मंत्री ललन सिंह ने राबड़ी देवी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार की इस बजट को झुनझुना बताया था. ललन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि राबड़ी देवी अब बजट पर भी बयान देती हैं. अब बजट उनको कैसे समझ आएगा. कभी उनका सिग्नेचर देख लिया किजिए वो कितना लंबा करती हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें