21.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही मनमानी के विरुद्ध 01 अक्तूबर को राजद करेगा आंदोलन

- Advertisement -

Bihar News: बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही मनमानी के विरुद्ध राजद ने आंदाेलन करने का फैसला लिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर मनमानी की जा रही है और अब इसके खिलाफ राजद राज्यभर के प्रखंड मुख्यालयों पर एक अक्टूबर को आंदोलन करेगा.

Bihar News: बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर मनमानी करने का अरोप राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लगाया है और कहा है कि इस मनमानी के खिलाफ राजद पूरे राज्यभर के प्रखंड मुख्यालयों पर एक अक्टूबर को आंदोलन करेगा. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने के संकल्प को पूरा किया जायेगा. उन्होंने यह बात बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही है. उन्होंने कहा कि राजद यह मांग करती है कि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाये.

विरोध जनता को राहत दिलाने के लिए

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि थर्ड पार्टी रिव्यू कमेटी का गठन किया जाये, ताकि स्मार्ट मीटर की प्रासंगिकता और इसकी खामियों को समझा जा सके. उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि जनता की कठिनाइयों को लेकर सड़क से सदन तक इसका विरोध करे, ताकि जनता को राहत दिलायी जा सके. बिहार सरकार की अदूरदर्शिता का नतीजा ही है कि 2019 से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है. मार्च, 2025 तक सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को कहा गया है. इसलिए जबरन अधिकारी स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं. ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इन कंपनियों ने सरकार के लोगों को फायदा पहुंचाया है.

स्मार्ट मीटर आफत साबित हो रहा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हालात ठीक नहीं है. स्मार्ट मीटर आफत साबित हो रहे हैं. पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है. गरीब परिवार के घरों की ही नहीं पूरे गांव की ही बिजली काटी जा रही है. 2022 का रिसर्च गेट के माध्यम से यह पता चल रहा है कि लगभग 70 प्रतिशत ग्रामीण जनता के पास स्मार्ट फोन नहीं है.

इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
23 ° C
23 °
23 °
94 %
1.5kmh
1 %
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
29 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें