Patna News: पीएम मोदी के 74 वें जन्मदिन पर पटना में एक अनोखे उत्सव का आयोजन किया गया. बीजेपी नेताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश चीफ दिलीप जैसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया और उत्साह और उत्सव मनाया.
Patna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर पटना में एक अनोखे उत्सव का आयोजन किया गया. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी के नेता और करोड़ों कार्यकर्त्ता उत्साह और उत्सव के साथ मनायाहै. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी भारत माता के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं.
हम सब जानते हैं कि हमारी भारत माता की धरती पर ही कश्मीर में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान थे. आपके घर, जमीन पर कोई कब्जा करके झंडा फहराए और बोले हम ही मालिक हैं तो इसे कोई सहन नहीं कर सकता है.” उन्होंने कहा कि “पूरी दुनिया में भारत का डंका अगर बजाने वाला कोई है तो वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हैं. पीएम मोदी ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं.
पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी की तस्वीर भगवान विश्वकर्मा के रूप में बनाकर पूजा कर रहे हैं. यह पटना के वेद स्कूल की है जहां भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू की अगुवाई में पीएम मोदी को भगवान विश्वकर्मा की तरह पूजा गया. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी की पेटिंग पर दूध से अभिषेक किया, तिलक लगाया और आरती भी गाये. पीएम मोदी के 74 वें जन्मदिन पर चारों ओर उत्साह का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और अलग-अलग तरह से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है.