Biahr News: बिहार के भागलपुर में छात्र-छात्राओं को स्कूल कॉलेज जाने में अब दिक्कत नहीं होगी. नगर निगम छात्राओं के लिए पिंक और छात्रों के लिए ब्लू मिनी बस चलाएगी.
Biahr News: बिहार के भागलपुर में छात्र-छात्राओं को स्कूल कॉलेज जाने में अब दिक्कत नहीं होगी. नगर निगम छात्राओं के लिए पिंक और छात्रों के लिए ब्लू मिनी बस चलाएगी. प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोलेगा. मरीजों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करेगी. एंबुलेंस की खरीद होगी. शादी-विवाह समेत अन्य आयोजनों के लिए मैरिज हॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण करायेगा. गुरुवार को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बजटीय बैठक में यह प्रस्ताव लाया है. निगम के पार्षदों के लिए अपडेट निगम नियमावली की किताब खरीदी जायेगी.
शहर की सुविधा व्यवस्था में विस्तार करने से लेकर पार्षदों को हाईटेक बनाने का प्रावधान किया गया है. हर वार्ड में पार्षद कार्यालय खोलने का भी प्रस्ताव लाया है. इस बार स्थायी समिति की बैठक में 689 करोड़ 98 लाख 18 हजार 970 रुपये का बजट पेश हुआ. यह 31 लाख 19 हजार 828 रुपये का लाभ वाला बजट है. पिछली बार यानी, वर्ष 2024-25 में 797 करोड़ 83 लाख 18 हजार 970 रुपये का बजट पेश हुआ था और यह भी 22 लाख 45 हजार 104 रुपये लाभ वाला बजट था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा आंतरिक स्रोत को मजबूत करने के लिए होर्डिंग्स नियमावली बनाने, घर के निर्माण सामग्री के उठाव व निस्तारण के लिए शुल्क को प्रावधान में लाया गया.
बैठक में मेयर डॉ बसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, रंजीत मंडल सहित अन्य थे.
जरूरतमंदों को सस्ते दर पर मिलेगा मैरेज हॉल
मैरेज हॉल बनेगा तो जरूरतंदों को सस्ते दर पर मिलेगा. दरअसल, विवाह भवन बनाने का सुझाव स्थायी समिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर ने बजटीय बैठक में दी और इसको प्रोविजन में लाया गया. नगर निगम द्वारा अपनी खाली पड़ी जगहों यानी, जवाहर टॉकिज, नाथनगर के निकट व अन्य जगहों पर अत्याधुनिक विवाह मंडप का निर्माण करायी जाये और उसे बिल्कुल साधारण शुल्क पर जरूरतंदों को उपलब्ध कराया जाये. मेयर ने उक्त स्थल पर बहुमंजिला विवाह मंडप बनाने के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया.
इस मामले की होगी जांचबजटीय बैठक के दौरान संजय सिन्हा ने कला केंद्र के निजी नाम पर म्यूटेशन की जानकारी दी. शारदा संगीत सदन भी संचालन के लिए लीज पर दी गयी है. वहीं, जरलाही स्थित निगम के लेबर क्वार्टर पर भी अतिक्रमण कर लिये जाने की बात सामने आयी. जिसे हटाने की पहल होगी. वहीं वार्ड 13 स्थित निगम की करीब ढाई कट्ठा जमीन पर किये गए अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा. नगर निगम की अचल संपत्तियों की भी खोज-खबर ली जायेगी.
पटना के तर्ज पर तय होगी विज्ञापन की दरें
नगर निगम ने अपनी आय बढ़ाने के लिए पटना नगर निगम की तर्ज पर भागलपुर में भी विज्ञापन की दर निर्धारित करेगा. इसको लेकर पटना निगम के प्रावधानों का अध्ययन किया जायेगा.
होल्डिंग टैक्स वसूल रही एजेंसी, फिर टारगेट फेल
जिस एजेंसी केा मध्यम से नगर निगम होल्डिंग टैक्स की वसूली कर रहा है, वह टारगेट पूरा करने में फेल हो गया. 56 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य था, जबकि दिसंबर तक महज 17 करोड़ की वसूली एजेंसी के माध्यम से की गयी. उन्होंने कहा कि निगम में विकास कार्य की मंशा रखने के बाद भी काम नहीं करा पाते, यह चिंता की बात है. ऐसे में संबंधित एजेंसी को जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की जरूरत है, तभी इसमें सुधार हो पायेगा. जबकि बिजली विभाग पर 93 करोड़ का बकाया और 30 करोड़ की देनदारी है. बैठक में राशि की वसूली या फिर समायोजन और स्टांप ड्यूटी में निगम की 20 करोड़ की बकाया आय के उपार्जन पर भी चर्चा हुई.
सम्राट अशोक भवन होगा तैयार, लाइब्रेरी की भी मिलेगी सुविधावन विभाग के पास सम्राट अशोक भवन बन रहा है. इसके काम में तेजी लाने पर बात हुई. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने कहा कि कार्यपालक अभियंता से स्थलीय जांच कराकर रिपोर्ट मांगी गयी थी लेकिन बार-बार कार्यपालक अभियंताओं के तबादले के कारण इसमें देर हुई. बताया गया कि षष्ठम वित्त से यहां लाइब्रेरी बनायी जा रही है. जबकि ग्राउंड फ्लोर पर कॉमर्शियल उपयोग के तहत शैक्षणिक तथा मेडिकल सामग्रियों की बिक्री के लिए जगह दी जायेगी. यह भवन जी प्लस टू स्ट्रक्चर का बनेगा. इसका संचालन पीपीपी मोड पर किया जायेगा.
मुहल्ले के नाम काम लगेगा प्लंट
भागलपुर सिटी अब हाइटेक होगा. बजटीय बैठक में तय हुआ है कि मुहल्ले के नाम का प्लंट मोहल्ले के कार्नर पर लगेग. इणर, सभी पार्षदों से सूची ले ली गयी है. जल्द ही इसका टेंडर निकलेगा. इसके अलावा लोगों को निगम की ओर से मोबाइल टॉयलेट व मल टैंकर आदि की सुविधा फिर से मिलोगी. इसके लिए एक सप्ताह में प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया. मुख्य चौक-चौराहों पर खुलेआम पॉल्ट्री ट्रेड (मांस-मछली आदि की बिक्री) के मामले में अब नगर निगम सख्ती दिखायेगा और जुर्माना वसूल करेगा.
सफाईकर्मी अब ड्रेस कोड में आएंगे नजर
सफाई कर्मियों के लिए नगर निगम की ओर से अब ड्रेस कोड लागू किया जायेगा. महिला कर्मियों को साड़ी तो पुरुष के लिए सफारी सूट तय किया गया है. इससे नगर निगम में काम कर रहे करीब 1300 सफाई कर्मी लाभान्वित होंगे. इसके अलावा निगम की सफाई व्यवस्था में लगी सभी 23 महिला टोटो चालकों का रोजाना मानदेय न्यूनतम 472 रुपये किये जाने पर भी चर्चा की गयी.
चर्चा में यह भी आया
- शहर में खतरनाक पेड़ों की नियमित होगी कटायी.
- -डॉग कैचर व डॉग प्रोटेक्टर ऑफिसर की उपलब्धता.- सभी वार्डों के लिए खरीद होगी नयी लाइट्स.
- रैन बसेरा समेत अन्य के संचालन के लिए विशेष प्रावधान.- टेंडर करने पर निगम को उपलब्ध करानी होगी हार्ड कॉपी.
- सभी हथिया नाले की होगी सफाई, तैनात होंगे मजदूर
- संकरी गलियों के लिए पोकलेन की होगी खरीद.- सूचीबद्ध स्लम एरिया का होगा विकास, बनेंगे भवन और नाले
- स्क्रैप की बिक्री और टावर टैक्स की जायेगी वसूली.महत्वपूर्ण बातें :
- दीपनगर मार्केट कॉम्प्लेक्स का जल्द होगा टेंडर, बाउंड्री निर्माण पूरा.
- जवाहर टॉकीज के पास खाली जमीन पर बनेगा विवाह भवन और मार्केट कॉम्प्लेक्स.- कला भवन को निगम की संपत्ति लीज पर संचालन के लिए दी गयी थी, निजी नाम से हुआ म्यूटेशन
- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आये थे 769 आवेदन, इनमें 269 के आवेदन स्वीकृत.- निगम के मोबाइल टॉयलेट व मल टैंकर की मिलेगी उपलब्धता, एक सप्ताह में शुरू होगी प्रक्रिया.
- सम्राट अशोक भवन निर्माण में आएगी तेजी, ग्राउंड फ्लोर कॉमर्शियल रहेगा तो ऊपर लाइब्रेरी