37.1 C
Delhi
Thursday, May 1, 2025
More
    HomeखेलBihar News: बिहार के पटना में 20 मार्च से नायाब खेल का...

    Bihar News: बिहार के पटना में 20 मार्च से नायाब खेल का होगा आगाज, जानें कितने देशों के जुटेंगे खिलाड़ी

    Bihar News:बिहर के पटना में सेपक टकरा विश्व कप चैंपियनशिप होने जा रहा है. इस नायाब खेल का आगाज 20 मार्च से होगा. इसमें 20 देशों के खिलाड़ी जुटेंगे.

    Bihar News: बिहर के पटना में सेपक टकरा(sepak takraw) विश्व कप चैंपियनशिप होने जा रहा है. इस नायाब खेल का आगाज 20 मार्च से होगा. इसमें 20 देशों के खिलाड़ी जुटेंगे. इस खेल का नाम सेपक टकरा(sepak takraw) विश्व कम चैंपियनशिप है. खेल विभाग बिहार में पहली बार इस नायाब खेल का आयोजन करने जा रहा है. इस खेल को कैबिनेट में मंजूरी दी थी. इस खेल के लिए जो योजना तैयार की गई है, उसमें तकरीबन 13 करोड़ खर्च होने के आसार है.

    मंगलवार को पटना के एक होटल में इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें अंतरराष्ट्रीय सेपक टाकरा फेडरेशन के महासचिव और एशियन सेपक टाकरा(sepak takraw) फेडरेशन के अध्यक्ष दातो अब्दुल हलीम बिन कादर ने कहा कि राजगीर में अंतरराष्ट्रीय सेपक टाकरा अकादमी खुलेगी.

    इस खेल के आयोजन से खिलाड़ियों का बढ़ेगा उत्साह

    पटना में होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 देशों के पुरुष एवं महिला एथलीट होंगे, जिनकी संख्या 96-96 होगी. इस खेल के आयोजन से बिहार के खेल प्रेमी व खिलाड़ियों का भी उत्साह बढ़ेगा. इससे बिहार ही नहीं, पूरे देश के खिलाड़ियों को फायदा होगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल भारत की टीम को ट्रेनिंग लेने के लिए थाईलैंड जाना पड़ता है. वर्तमान में भारतीय टीम वहां ट्रेनिंग ले रही है.

    सेपक टाकरा ने खेल जगत में बिहार को दिलायी पहचान: रवींद्रण शंकरण

    सेपक टाकरा(sepak takraw) ने खेल जगत में बिहार को पहचान दिलायी. यह कहना है बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण की. उन्होंने बताया कि पहले पटना की गलियों में यह खेल होता था. अब यह बिहार सरकार की खेलों की प्राथमिक सूची में शामिल है. विश्व कप का पटना में आयोजित करने का मकसद बिहार में इसे लोकप्रिय बनाना है.

    18 मार्च को आयेंगी टीमें

    पटना में आयोजित होने वाले इस विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए 18 मार्च को सभी टीमें बिहार आयेंगी. कुछ टीम पटना, तो कुछ टीम बोधगया में फ्लाइट से आयेंगी. सभी को रहने के लिए होटल ताज, मौर्य, चाणक्य, पनाश और लेमन ट्री में व्यवस्था की गयी हैं. विश्व कप के दौरान कुल 150 मैच खेले जायेंगे. तीन महिला, तीन पुरुष और एक मिक्सड की कुल सात स्पर्धाएं होंगी.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    जानें, कब होगा रेफरी कोर्स

    प्रेसिडेंट योगेंदर सिंह दाहिया ने कहा कि पटना 17 से 19 मार्च तक होगा रेफरी कोर्स का आयोजन होगा. इसमें पास करने वाले को सर्टिफिकेट दिया जायेगा़ 

    यहां जानें, देशों के नाम

    सेपक टकरा विश्व कप टूर्नामेंट में 20 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे. इसमें भारत के खिलाड़ी के अलावा इटली, फ्रांस, जर्मनी, जापान, साउथ कोरिया, चीन, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ईरान, इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्वीटजरलैंड, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, ब्राजील एवं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेंगे. यह खेल पुरुष और महिला दोनों मिलकर खेलेंगे. इसमें पुरुष एवं महिला एथलीटों की संख्या 300 रहेगी.

    जानें, सेपक टकरा के बारे में

    सेपक टकरा गेम बड़ा ही अजीब है. यह फुटबॉल और वॉलीबॉल का मिक्सचर है. यानी वॉलीबॉल की तरह इसमें दोनों टीमों के बीच नेट लगी होती है और बॉल को एक-दूसरे के पाले में गिराने की कोशिश होती है, लेकिन यहां हाथ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं होता. हाथ की जगह यहां पैर इस्तेमाल किए जाते हैं.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    29 ° C
    29 °
    29 °
    61 %
    5.1kmh
    75 %
    Thu
    32 °
    Fri
    39 °
    Sat
    40 °
    Sun
    41 °
    Mon
    41 °

    अन्य खबरें