BPSC PT Exam:बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा (BPSC PT Exam) दोबारा नहीं होगी. पटना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दोबारा एग्जाम की मांग को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है. कोर्ट के फैसले से अभ्यर्थियों को झटका लगा है. कोर्ट ने आयोग के पक्ष में फैसला सुनाते हुए दोबारा 70वीं पीटी परीक्षा कराने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सभी रिट याचिकाएं खारिज करते हुए आयोग को बाकी प्रक्रिया पूरी करने की अनुमति दी. आयोग ने 4 जनवरी 2025 को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर दोबारा परीक्षा कराई थी, जिस पर भी कई उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई थी.
पप्पू कुमार और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने पप्पू कुमार और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई की. जनहित याचिका समेत सभी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था. अब कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया. परीक्षा रद्द करके दोबारा कराने की मांग करने वालों को झटका लगा है.
इसे भी पढ़ें
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि का बड़ा ऐलान
19 मार्च को पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई की गई थी. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ ने इस मामले से जुड़ी 6 याचिकाओं पर सुनवाई की थी. इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
सुप्रीम कोर्ट का अब खटखटाएंगे दरवाजा
हाई कोर्ट का फैसला आने के बाद पटना के शिक्षक गुरु रहमान ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। वहीं, कई छात्रों ने भी अब सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख करने की बात कही है.
पटना में हुआ था जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में जबरदस्त विरोध हुआ है.छात्रों ने पटना की सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर का भी समर्थन मिला था. वे कई दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठे थे.