29.1 C
Delhi
Sunday, September 7, 2025
- Advertisment -

Bihar News : गया में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा व रोड जाम, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप

- Advertisement -

Gaya News : गया में दौती मोड़ के पास के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी. परिजनों ने जमकर हंगामा किया. रोड पर शव को रखकर जाम कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने समझा-बुझा कर परिजनों को शांत कराया और मामले की जांच करने का भरोसा लिया. इस बाद जाम हट सका.

Gaya News : गया में दौती मोड़ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. रोड पर शव को रखकर जाम कर दिया. सूचना पर चंदौती थाने की पुलिस पहुंच कर मामले को संभाला और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया. इसके बाद जाम हटा और यातायात सुगम हो सका. दरअसल, हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि इलाज के दौरान पूरी तौर से लापरवाही बरती गयी है. परिजन ने बताया कि इसीजी जांच के बाद जेपीएन हॉस्पिटल से मेडिकल भेजा गया. मगध मेडिकल जाने के बाद वहां से भी पटना रेफर कर दिया गया. दलाल के चक्कर में फंस कर इस अस्पताल में पहुंच गया. 30 हजार पेमेंट किया. उसके बाद भी जान नहीं बचायी गयी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला को शांत करा कर जाम को हटवा दिया गया है. मामले की जांच की जायेगी.

पैसा के चलते इलाज नहीं किया

परिजन के अनुसार पैसा के चलते इलाज नहीं किया गया. इसके चलते किसी की जान नहीं जानी चाहिए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हॉस्पिटल में कई बार हंगामा हो चुका है. हर बार यहां समझौता कराकर मामला को शांत किया जाता रहा है. डॉक्टर का कहना था कि मरीज की स्थिति के बारे में शुरू से ही परिजन को बता दिया गया था. इसके बाद ही इलाज किया गया. डेथ होने के बाद बेवजह परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
31.2 ° C
31.2 °
31.2 °
61 %
1.7kmh
100 %
Sat
31 °
Sun
37 °
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
36 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें