Bihar News: होली त्योहार पर परदेश से घर लौटने वालों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का विकल्प दिया है. इससे यात्रियों की यात्रा सुखद होगी. आइए जानते हैं कि किस रूट पर कौन सी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा.
Bihar News:होली त्योहार पर परदेश से घर लौटने वालों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का विकल्प दिया है. इससे यात्रियों की यात्रा सुखद होगी. विशाखपट्टणम-पटना के बीच स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से दोनों दिशाओं के यात्रियों की परेशानी दूर होगी. नई दिल्ली-कटिहार के बीच भी स्पेशल ट्रेन का विकल्प दिया गया है. मुश्किलें कम होगी. नई दिल्ली-कामाख्या के बीच भी यात्रा करने वालों का यात्रा आसान होगा. आनंद विहार-जोगबनी के बीच भी दोनों दिशाओं में स्पेशल ट्रेन चलेगी और यात्रयों को यात्रा में ये स्पेशल ट्रेन मददगार साबित होगी.
विशाखपट्टणम-पटना-विशाखपट्टणम स्पेशल ट्रेन(ट्रेन नंबर 08537/08538 )
यह ट्रेन गया-कोडरमा- बोकारो-रांची-सम्बलपुर के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 08537 विशाखपट्टणम-पटना स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च, 2025 को विशाखपट्टणम से शाम 7.30 बजे खुलकर अगले दिन रात में 9.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 08538 पटना-विशाखपट्टणम स्पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च, 2025 को पटना से 22.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.50 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नई दिल्ली-कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन 04078/04077 )
यह ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी के रास्ते के चलेगी. ट्रेन नंबर 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से दिन के 2.45 बजे खुलकर अगले दिन 07.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए दिन के 2.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04077 कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल 14 मार्च, 2025 को कटिहार से शाम 6.45 बजे खुलकर अगले दिन 00.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए शाम 6.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
नई दिल्ली-कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल( ट्रेन नंबर 04084/04083)
यह ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते के चलेगी. ट्रेन नंबर 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च, 2025 को नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे खुलकर अगले दिन 11.13 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 08.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04083 कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 15 मार्च, 2025 को कामाख्या से शाम 4.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.03 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल( ट्रेन नंबर 04080/04079)
यह ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी ट्रेन नंबर 04080 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 13 मार्च, 2025 को आनंद विहार से शाम 7.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.53 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रात 11.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04079 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 15 मार्च, 2025 को जोगबनी से 06.40 बजे खुलकर दिन के 3.03 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 08.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ग्वालियर-पुरी-ग्वालियर स्पेशल(ट्रेन नंबर 01929/01930)
डीडीयू-गया-कोडरमा- गोमो-आद्रा-कटक के रास्ते स्पेशल ट्रेन वलेगी. ट्रेन नंबर 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 14, 21 एवं 28 मार्च, 2025 को ग्वालियर से दिन के 1.00 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे डीडीयू रूकते हुए रात 8.15 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च, 2025 को पुरी से रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7.00 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
बरौनी-उधना स्पेशल (ट्रेन नंबर 09012 )
यह ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 09012 बरौनी-उधना स्पेशल 16 मार्च, 2025 को बरौनी से रात 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी.
मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल(ट्रेन नंबर 07316 )
यह ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 07316 मुजफ्फरपुर- हुब्बल्लि स्पेशल 15 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से दिन के 2.15 बजे खुलकर शाम 4.00 बजे पाटलिपुत्र, शाम 7.25 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी.
पटना-वास्को डी गामा स्पेशल(ट्रेन नंबर 07312)
यह ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-कल्याण के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 07312 पटना-वास्को डी गामा स्पेशल 16 मार्च, 2025 को पटना से शाम 5.40 बजे खुलकर रात 8.50 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी.
दानापुर-मैसूर स्पेशल(ट्रेन नंबर 06212)
यह ट्रेन डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर- इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते चलेगी. ट्रेन नंबर 06212 दानापुर-मैसूर स्पेशल 16 मार्च, 2025 को दानापुर से 01.05 बजे खुलकर 05.00 बजे डीडीयू रूकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे मैसूर पहुंचेगी.