Bihar News: सुपौल के त्रिवेणीगंज नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 16 में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में गोलीबारी की घटना घटी है . नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बुधवार की सुबह स्कूल में फायरिंग की जिसमें तीसरी कक्षा के एक छात्र को गोली लगी है और वह जख्मी हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Bihar News: बिहार के सुपौल में बोर्डिंग स्कूल में फायरिंग की घटना को छात्र ने ही अंजाम दिया. तीसरी कक्षा के बच्चे को गोली मार दी. घटना ने सबको हैरान करके रख दिया है. घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया है. मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ रहा एक छात्र अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंच गया. बुधवार को उक्त छात्र ने बैग से हथियार निकालकर उसी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ रहे 10 वर्षीय एक छात्र पर गोली चला दी. गोली बच्चे के बाएं हाथ में लगी है. वो बाल-बाल बच गया. वह इस हमले में ज़ख्मी हुआ है जिसका अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में ईलाज चल रहा है.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच चल रही है. पुलिस की ओर से अभी घटना को लेकर कुछ बयान नहीं दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी बच्चा पुलिस के पास है.
बोले घायल बच्चे के परिजन
घायल बच्चे के मामा ने बताया कि प्रार्थना के बाद सभी बच्चे पढ़ने बैठे थे. इस दौरान स्कूल का एक बच्चा पिस्टल लेकर क्लासरूम में घुस गया. उसने मेरे भांजे को सीने में गोली मारनी चाही. मेरे भांजे ने बचने की कोशिश की और इस दौरान गोली उसके हथेली के आर-पार हो गई. जिसने गोली चलाई वो बच्चा भी स्कूल में ही पढ़ता है. बताया जा रहा है कि नर्सरी कक्षा का उक्त हमलावर बच्चा अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था. प्रार्थना से पहले उसने अपने बैग से हथियार निकाल लिया और तीसरी कक्षा के एक छात्र पर गोली चला दी. चर्चा है कि बच्चा अपने पिता का पिस्तौल बैग में लेकर स्कूल पहुंचा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.