Bhagalpur News: हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पानी हर घर तक पहुंचाने का वादा भले ही तीन साल पहले पूरा घोषित कर दिया गया हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. पीरपैंती प्रखंड के 13 पंचायतों के 41 वार्ड अब भी इस योजना से वंचित हैं. वर्षों से पानी की आस लगाये ग्रामीण आज भी खुद से पानी की व्यवस्था में लगे हैं. विभाग की लापरवाही ने ग्रामीणों को पानी की एक-एक बूंद की अहमियत सिखा दी है.
तीन साल बाद जागा विभाग, फिर भी पानी के लिए छह माह का रहेगा इंतजार
पीएचइडी विभाग पूर्वी डिवीजन ने अब जाकर छूटे हुए घरों तक पानी पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की है. लेकिन विभाग ने जो कार्य योजना तैयार की है, उसके अनुसार निर्माण कार्य में कम से कम छह महीने का वक्त लगेगा. विभाग एजेंसी बहाली की प्रक्रिया में है. फाइनेंसियल बिड खुलने और एजेंसी चयन होने के बाद ही कार्य शुरू हो सकेगा.
41 वार्डों में अब तक नहीं पहुंचा पानी, ग्रामीण परेशान.
जिन पंचायतों के वार्ड अब भी योजना से वंचित हैं, वे हैं—
ओलापुर, गोविंदपुर, बारा, बंधु जयराम, रुशानपुर, रिफतपुर, सिमानपुर, प्यालापुर, परशुरामपुर और राजगांव अराजी.
यहां के टोले-मुहल्लों में आज भी पाइप से पानी नहीं पहुंचता है. लोगों को या तो चापाकल पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर दूर से पानी लाना होता है.
9.70 करोड़ की योजना बनी, लेकिन एजेंसी नहीं तो काम नहीं
पीएचइडी विभाग ने छूटे वार्डों में पाइपलाइन बिछाने और पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 9.70 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. विभाग से इस योजना को मंजूरी भी मिल चुकी है. लेकिन जब तक निर्माण एजेंसी की बहाली नहीं होगी, काम शुरू नहीं हो सकेगा. विभाग ने निविदा जारी कर दी है और 11 अगस्त को तकनीकी बिड खोली जायेगी. हालांकि फाइनेंसियल बिड खोलने की तिथि अभी तय नहीं की गई है. तकनीकी बिड में सफल होने वाली एजेंसियों का ही फाइनेंसियल बिड खोला जाता है और उसके आधार पर एजेंसी का चयन होता है.
पानी के लिए इंतजार में हैं ग्रामीण
गांवों में गर्मी के दिनों में हाल और भी बदतर हो जाता है. सरकार की सबसे प्रचारित योजनाओं में शामिल ‘हर घर नल जल’ यहां अब भी अधूरी है. ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि विभाग की इस बार की कवायद सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहेगी और उन्हें जल्द ही पानी की सुविधा मिल सकेगी.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश
रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट