Bhagalpur News: बिहार में मुंगेर-मिर्जाचौकी के दोनों राजमार्गों का काम अगले 9 माह में पूरा करने की बात की जा रही है. यानि सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर 2025 तक दोनों हाइवे राहगीरों के लिए खोल दिया जाएगा.
Bhagalpur News: बिहार में मुंगेर-मिर्जाचौकी के दोनों राजमार्गों का काम अगले 9 माह में पूरा करने की बात की जा रही है. यानि सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर 2025 तक दोनों हाइवे राहगीरों के लिए खोल दिया जाएगा. फेज-1 में मुंगेर से खड़िया गांव तक 26 किमी. सड़क 1485 करोड़ से बन रही है. फेज-2 में खड़िया गांव से बायपास के चौधरीडीह तक 29 किमी. सड़क बन रही है. इस हिस्से में 1020 करोड़ से निर्माण हो रहा है. फेज-3 में चौधरीडीह से रसूलपुर तक 32 किमी. लंबी सड़क 1769 करोड़ से बन रही है. फेज-4 में रसूलपुर से मिर्जाचौकी तक 36 किमी फोरलेन 1198 करोड़ से बन रहा है.
फोरलेन हाईवे पर कहलगांव के पास चायटोला में बनने लगा टोल प्लाजा
मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन हाईवे पर कहलगांव के पास चायटोला में टोल प्लाजा बनाने का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआइ) ने शुरू करा दिया है. टोल प्लाजा में छह से आठ लेन बैरियर गेट बनाने का काम किया जा रहा है. इस टोल प्लाजा में राहगीरों के लिए सभी तरह की सुविधा देने का काम होगा. फोरलेन हाईवे पर दूसरा टोल प्लाजा कहलगांव से 60 किमी की दूरी पर कल्याणपुर के आसपास बनेगा.
दोनों ही टोल प्लाजा में मेडिकल और फुटओवर ब्रिज की सुविधा देने का काम होगा. इससे पैदल यात्री एफओबी से आसानी से सड़क पार कर सकें. मुंगेर-मिर्जाचौकी एनएच 80 पर अभी भागलपुर बायपास पर ही टोल टैक्स लग रहा है लेकिन, आने वाले दिनों में फोरलेन पर भी टोल टैक्स देना होगा.
टोल टैक्स की वसूली से सड़क का नहीं होगा मेंटेनेंस
टोल प्लाजा के कलेक्शन से सड़क का मेंटेनेंस नहीं होगा. अधिकारियों का कहना है कि टोल टैक्स का निर्माण लागत राशि को निकालने के लिए की जाती है. जब राशि पूरी तरह से अर्जित हो जाती है तो केंद्र सरकार उसे समाप्त कर देती है. सड़क के मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदार विभाग मंत्रालय को रिपोर्ट देते हैं. उसी के आधार पर टेंडर कर मेंटेनेंस कराया जाता है.