30.4 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सितंबर तक बनकर होगा तैयार, मुख्य सचिव ने कार्य प्रगति का लिया जायजा

Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे. उन्होंने भागलपुर होकर गुजरने वाली मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सितंबर तक बनकर तैयार होने की बता कही. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद जिला प्रशासन की ओर से ओर से की जाने वाली कार्यवाही और इसकी प्रगति की समीक्षा की गई. जिला अतिथिगृह में समीक्षात्मक बैठक के दौरान पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बौंसी रेलवे ओवरब्रिज की निविदा जारी की गयी है.

- Advertisement -

Bihar News: बिहार के भागलपुर होकर गुजरने वाली मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सितंबर तक बनकर तैयार होगा. ये बातें भागलपुर पहुंचे बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने निरीक्षण के बाद कही. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के बाद जिला प्रशासन की ओर से ओर से की जाने वाली कार्यवाही और इसकी प्रगति की समीक्षा की गई. जिला अतिथिगृह में समीक्षात्मक बैठक के दौरान पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बौंसी रेलवे ओवरब्रिज की निविदा जारी की गयी है. जल्द ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी चयनित कर ली जायेगी.

बैठक में मिर्जाचौकी- मुंगेर फोरलेन रोड के निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि पैकेज-3 एवं पैकेज-4 में कार्य पूरा हो गया है. पैकेज-2 में चार से पांच किलोमीटर में कार्य बचा है.

पैकेज-1 में फ्लाई ऐश की आपूर्ति आवश्यकता है. कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि नवंबर 2025 बतायी गयी. मुख्य सचिव ने इसको सितंबर 2025 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही फ्लाई ऐश की तेजी से आपूर्ति के लिए एनटीपीसी, कहलगांव को निर्देशित किया.

प्रतिदिन फ्लाई ऐश की ट्रैकों की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश

मुख्य सचिव ने कहा की प्रतिदिन फ्लाई ऐश की ट्रैकों की संख्या में वृद्धि की जाये. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पथ निर्माण के लिए मिट्टी भराई के लिए समीप के नदी से भी मिट्टी कटाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी एडीएम, डीसीएलआर, एसडीएम और प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के लिए जारी नए निर्देश से अवगत कराया और कहा की उन्हें सप्ताह में एक दिन अपने सीओ के कार्य का मॉनीटरिंग करना है.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिमार्जन, दाखिल खारिज, एवं भूमि विवाद के मामले का तेजी से निष्पादन करवाते हुए अभियान बसेरा के अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को भूमि का पर्चा दिलवाना है. उन्होंने कहा कि एक भी भूमिहीन परिवार शेष न रहे, जिसे भूमि का पर्चा नहीं दिया गया हो.

14 मार्च से विशेष विकास शिविर का आयोजन

पंचायती राज विभाग, बिहार के सचिव दिवेश सेहरा ने कहा कि 14 मार्च से सभी अनुसूचित जाति, जनजाति (महादलित टोलों) में 22 विभागों के द्वारा विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाना है. सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी इसे संपन्न कराएंगे और प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी इसमें सहयोग प्रदान करेंगे. अप्रैल माह के बुधवार एवं शनिवार को ये शिविर आयोजित किये जायेंगे. 14 अप्रैल को इसका शुभारंभ जिला के किसी एक महादलित टोला से किया जायेगा, जिसमें जिलाधिकारी भी शिरकत करेंगे. बताया गया कि भागलपुर के 1419 ग्रामीण महादलित टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा.

इसके लिए प्रखंड के पंचायतों को दो तिथियों के लिए वर्गीकृत किया है. प्रत्येक पंचायत के लिए एक पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया. आयोजित शिविर में सभी 22 सेवाओं के लाभुकों के सफलता की कहानी प्रस्तुत की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए शहरी क्षेत्र के विकास मित्रों को ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यक्रमों के लिए प्रतिनियुक्त किया जायेगा.

डीएम को एनओसी दिलवाने का मिला टास्क

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए भू-अर्जन की जमीन का मुआयना किया और भू-अर्जन की स्थिति की जानकारी ली. कटेरिया- बटेश्वर के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन के लिए रेल पुल बनाया जाना हैं और जिसकी निविदा हो चुकी है. इसका मुख्य सचिव ने निरीक्षण किया.

वहीं, नये ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आइआइआइटी के नजदीक थोड़ा सा कार्य शेष रह गया है, वहां से एनओसी प्राप्त हो जाने पर 3 महीना के अंदर टर ट्रीटमेंट प्लांट चालू करने की बात कही. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को ट्रिपल आईटी के प्रभारी निर्देशक से वार्ता कर एनओसी दिलवाने के लिए निर्देशित किया. बताया गया कि इस प्लांट से भागलपुर शहरी क्षेत्र के लगभग 67000 घरों को जोड़ा जा चुका है. मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग द्वारा वाटर ट्रीटमेट प्लांट परिसर में पौधा रोपण भी किया गया.

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं के अद्यतन स्थिति से मुख्य सचिव को अवगत कराया. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव को भागलपुर का मशहूर मंजूषा पेंटिंग भेंट की. बैठक में शिक्षा विभाग, बिहार के परामर्शी बैजनाथ कुमार यादव, पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, नगर आयुक्त डॉ प्रीति, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम व अन्य थे.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
26 ° C
26 °
26 °
100 %
0kmh
100 %
Tue
30 °
Wed
32 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें