Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में सप्ताह भर से आदमखोर सियार से लोग तंग-तबाह थे. 20 से अधिक लोगों को शिकार बना चुका था. मंगलवार को पकड़ में आया था, लोगों ने इस सियार को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला. सियार के मारे जाने के बाद लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में आदमखोर सियार से तंग-तबाह रहे लोगों को अब राहत मिली है. सियार करीब एक सप्ताह से उत्पात मचाया रखा था. करीब 20 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया था. मंगलवार को लोगों ने इस सियार को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला. घटना कुढ़नी प्रखंड के पुरशोत्मपुर गांव की है.
पिछले एक सप्ताह से सियार ने मुसहरी और कुढ़नी ब्लॉक के कई गांव में उत्पात मचा रखा था. पिंजड़ा से भी नहीं पकड़ में आया था. लोग इस सियार से काफी परेशान थे. जानकारी के मुताबिक करीब 20 लोगों को काटकर वो जख्मी भी कर चुका था.
लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग एक्शन में आया, तो पकड़ने की व्यवस्था की. वन विभाग ने गांव में जगह-जगह पिंजड़ा लगाया. लेकिन सियार पकड़ में नहीं आया था.
मुजफ्फरपुर में सियार का उत्पात इतना बढ़ गया था कि लोग रात में सो नहीं पा रहे थे. दर्जन भर बच्चे को जख्मी कर दिया था. शेरपुर बंगरा गांव के बच्चे व बड़े सभी परेशान थे. पूरे इलाके में हड़कंप मचा था. वन विभाग की टीम को जब सफलता नहीं मिल पायी तो ग्रामीणों ने पहल की और आदमखोर सियार को मार गिराया.