Bihar Suicide News: बिहार के भागलपुर जिले के बरारी इलाके के खंजरपुर में शनिवार देर रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई. दुर्गा देवी (28 वर्ष) नामक एक महिला ने अपने पति से मोबाइल फोन को लेकर हुए तीखे विवाद के बाद कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना के बाद छह महीने का मासूम बेटा अपनी मां के प्यार और दुलार से वंचित हो गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्गा देवी ने अपने पति सनोज मालकार से एक नया मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा जताई थी. सनोज धनबाद में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और लगभग तीन से चार महीने में एक बार ही घर आ पाते हैं. शनिवार की रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर गरमागरम बहस हुई. माना जा रहा है कि इसी तनाव और गुस्से में आकर दुर्गा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया.
जब दुर्गा की तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन आनन-फानन में उन्हें मायागंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा और उनके पति के बीच अक्सर आर्थिक तंगी को लेकर भी अनबन होती रहती थी. पति के लंबे समय तक घर से दूर रहने और आर्थिक परेशानियों के कारण दुर्गा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थीं और अपनी तकलीफें किसी से साझा भी नहीं कर पाती थीं.
इसे भी पढ़ें-
- बौंसी रेल पुल पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू; 03 एजेंसियों ने भरा तकनीकी निविदा
- बिहार में ACB का बड़ा एक्शन, बिल पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत, रंगेहाथ धराया सरकारी इंजीनियर
- मिड डे मील में सांप का दावा; NHRC सख्त, पटना SSP से रिपोर्ट तलब
बरारी थाने के थानाध्यक्ष के अनुसार इस संबंध में अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.