भागलपुर में महिला संवाद कार्यक्रम
Bhagalpur News: बिहार सरकार की दूरदर्शी पहल और महिलाओं के अथक प्रयासों से आज बिहार महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है. सरकार के लगातार नए फैसलों ने महिलाओं में न केवल उत्साह का संचार किया है, बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त भी बना रहा है. इसकी जीवंत मिसाल महिला संवाद कार्यक्रमों में साफ देखी जा सकती है.
बिहार सरकार की प्रेरणा से चल रहे इन महिला संवाद कार्यक्रमों में प्रतिदिन हजारों महिलाएं अपनी सशक्तिकरण की प्रेरणादायक कहानियां साझा कर रही हैं. वे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उठाकर न केवल अपना, बल्कि अपने परिवार का भी उत्थान कर रही हैं.
खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गांव की रहने वाली सीता देवी इसकी एक ऐसी ही बानगी हैं. आँखों में खुशी और आत्मविश्वास के आंसू लिए वह बताती हैं, “बिहार सरकार की स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ लेकर मैंने अपने बेटे को आगे की पढ़ाई के लिए बाहर भेजा. आज मेरा बेटा वैज्ञानिक बनने की पढ़ाई कर रहा है.
वह वैज्ञानिक बनकर अपने देश के विकास में योगदान करेगा” सीता देवी की नम आंखों में उनके बेटे की सफलता का गौरव साफ झलक रहा था. वह कहती हैं, “अगर सरकार का सहारा नहीं मिलता, तो मेरा बेटा आगे की पढ़ाई नहीं कर सकता था, लेकिन आज यह संभव हुआ है और मेरा सपना साकार हुआ है.”
जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिदिन 30 स्थानों पर आयोजित हो रहे महिला संवाद कार्यक्रमों में महिलाएं न केवल अपनी सफलता की कहानियां बयां कर रही हैं, बल्कि अपने गांव, परिवार और समाज के विकास के लिए नए सपने भी बुन रही हैं. वे अपने गांवों की तरक्की चाहती हैं, नल-जल योजना के तहत गुणवत्तायुक्त पानी की आपूर्ति, सामुदायिक पुस्तकालय, खेल का मैदान, विवाह भवन, सामुदायिक अनाज भंडारण गृह सहित अनेक प्रकार की बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दे रही हैं.
महिलाओं की यह दूरदर्शी सोच राज्य के विकास के लिए नए रास्ते सुझा रही है. यही कारण है कि बिहार सरकार महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनके विचारों और आकांक्षाओं को जान रही है, जिससे नई नीतियों के निर्माण में जन भागीदारी और जन आकांक्षाओं का समावेश हो सके.
महिला संवाद की यह पहल अब रंग ला रही है. महिलाएं संवाद के दौरान जिन महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा रही हैं, सरकार उन पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है. साथ ही, उन मांगों के निष्पादन हेतु त्वरित और प्रभावी कदम भी उठा रही है, जिससे जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन आ रहे हैं.
यह दर्शाता है कि बिहार सरकार सही मायने में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे राज्य के समग्र विकास को गति मिल रही है.