Bihar News: बिहार के कटिहार दियारे का दुर्दांत अपराधी विपिन यादव को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में लखीसराय के मंदिर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकाी मिली थी कि जिनकी उन्हें तलाश है वह लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा के मंदिर में रह रहा है. इसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम गठित की गई. और लखीसराय मंदिर पहुंचकर विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार विपिन यादव की निशानदेही पर गैंगवार में प्रयोग किए गए हथियार भी पुलिस ने कटरिया के दियारा से बरामद कर लिया है. इस ऑपरेशन को अंजाम सावधानी पूर्वक दी गयी. इस भनक किसी को नहीं लग सकी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सरगर्मी से हो रही थी तलाश
बताया जाता है कि जनवरी में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के जारलाही दियारा में दो गैंग में जबरदस्त गोलिबारी हुई थी, जिसको लेकर वहां के किसानों द्वारा गिरोह के सरगना विपिन यादव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद कटिहार पुलिस तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से लगातार इस कुख्यात विपिन यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़ें
- पीएम मोदी ने भागलपुर के जगदीशपुर का किया जिक्र, बताया गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़कर हुआ 90%
- न्यू फरक्का-बड़हरवा सेक्शन में कराया गया ट्रैक मेंटेनेंस, आरामदायक होगी रेलयात्रा
- कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य पर खर्च होंगे 66.16 लाख रुपये
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
- बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास बनेगा एफओबी
लेवी वसूलने का आरोप
गिरफ्तारी से दियारा इलाके के किसानो के साथ-साथ पुलिस महकमें ने भी राहत की सांस ली हैं, बताया जाता है कि विपिन यादव के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी के लगभग दर्ज़नो मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. कटिहार एसपी के अनुसार विपिन यादव दियारा इलाके का कुख्यात अपराधी था, जो किसानो से लेवी तो वसूलता ही था पर इसके साथ-साथ वह दियारा इलाके के किसानों की फसल पर भी बुरी नजर रखता था.