Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब हसनबाजार थाना क्षेत्र के कातर गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान स्थानीय वार्ड सदस्य उमेश कुमार सिंह के बेटे रितिक कुमार के रूप में हुई. बताया गया कि रितिक मंगलवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. परिजनों की तलाश के बावजूद जब वह नहीं मिला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
मोबाइल फोन से मिली अहम जानकारी
सूचना मिलते ही पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से इलाके में खोजबीन शुरू की. इस दौरान युवक का मोबाइल फोन रेलवे ट्रैक किनारे मिला, जिसके आधार पर उसकी लोकेशन का सुराग मिला. अगले दिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झाड़ी से शव बरामद किया.
गंभीर चोटों ने बढ़ाई हत्या की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया कि शव पर कई जगह गहरे घाव थे. अधिकारियों का मानना है कि यह महज हादसा नहीं बल्कि हत्या हो सकती है. शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग को संभावित कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गौर कर रही है.
गांव में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. मृतक के पिता के बयान के आधार पर हसनबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ा दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जांच टीम का कहना है कि रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
भागलपुर में 1.19 लाख बाढ़ पीड़ित परिवार हुए मालामाल, खाते में पहुंचे 83.95 करोड़
भागलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता; अंडर-14 फुटबॉल में 5 टीमों ने दिखाया दम
बिहार में एशिया कप 2025; सीएम नीतीश ने ट्रॉफी और शुभंकर ‘चांद’ का किया अनावरण
टीम इंडिया की टॉप-ऑर्डर पहेली, आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर कही बड़ी बात
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
सचिन के बेटे अर्जुन की कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल जानकर आप भी चौंक जाएंगे