Bhagalpur News: भागलपुर में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनना है.इस बस अड्डा के लिए कवायद शुरू हो गयी है. जल्द ही स्थल का चयन कर लिया जायेगा.
Bhagalpur News: भागलपुर में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनना है.इस बस अड्डा के लिए कवायद शुरू हो गयी है. जल्द ही स्थल का चयन कर लिया जायेगा. स्थल का चयन के लिए ही भागलपुर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी रविवार को अपने आवास से निकले और दो स्थलों का निरीक्षण किया गया. डीएम ने गोराडीह प्रखंड में दो स्थलों का निरीक्षण किया गया, जिनमें पहले सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल के समीप और दूसरा बाइपास के समीप है.
दरसअल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अंतरराज्यीय बस अड्डा का शिलान्यास किया जाना सुनिश्चित हुआ है. इसके मद्देनजर ही डीएम ने स्थलों का निरीक्षण किया है और जल्द ही दोनों में से कोई एक स्थल का चयन कर लिया जायेगा.
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी थे.