भागलपुर सिटी

Bihar News: भागलपुर में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बढ़ी सख्ती, सिर्फ यह नंबर प्लेट ही होगा मान्य, नहीं तो कटेगा चालान

Published by
By HelloCities24
Share

Bihar News: बिहार के भागलपुर की सड़कों पर अब हेलमेट के अलावे बाइक के नंबर प्लेट भी चेक किए जायेंगे. चेकिंग के दौरान सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं दिखा था, तो जेब ढीली पड़ सकती है.

Bihar News: बिहार के भागलपुर की सड़कों पर अब हेलमेट के अलावे नंबर प्लेट की चेक किए जायेंगे. चेकिंग के दौरान अगर सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं रहा, तो जेब ढीली पड़ सकती है. दरअसल, ट्रैफिक सिग्नलों पर अबतक सबसे अधिक निगरानी हेलमेट को लेकर होती रही है, लेकिन अब सड़कों पर हेल्मेट के अलावे वाहनों के नंबर प्लेट को भी चेक किया जाएगा. शहर में सघन जांच अभियान चलाने की तैयारी हो रही है.

सामान्य नंबर प्लेट मान्य नहीं होंगे और अगर चेकिंग के दौरान ऐसे नंबर प्लेट के साथ धराए तो अब तो जुर्माना भरना पड़ सकता है.

कई लोग नकली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे

भागलपुर शहर की सड़कों पर ऑटोमेटिक चालान कटने से बचने के लिए नकली नंबर प्लेट लगाकर चल रहे हैं. वहीं, बिना हेल्मेट के ही शहर में बड़ी संख्या में लोग बाइक लेकर निकलते हैं. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे की जद में आते भी हैं, तो उनका बिना हेलमेट का ऑनलाइन चालान नहीं कट पाता है. वहीं, कई गाड़ियों का नंबर फेक भी निकला है. यानी वो नंबर किसी और की गाड़ी का निकला है. चालान का मैसेज उस नंबर वाले वाहन के असली मालिक के पास जब जाता है तो इसका खुलासा हो पाता है.

अब सिर्फ ये नंबर प्लेट होंगे मान्य

परिवहन विभाग अब कड़ी कार्रवाई करेगा. अब बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की गाड़ियां अगर सड़क पर दिखेगी तो उस पर परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई होगी. जिला परिवहन विभाग द्वारा एक मानिटरिंग टीम का गठन किया जायेगा. जो ऐसे वाहनों पर नजर रखेगी. दरअसल, फेक नंबर प्लेट वाली इस समस्या पर यातायात पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है, जिससे वास्तविक वाहन मालिक परेशान हैं.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज