31.1 C
Delhi
Monday, September 8, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bihar News: बिहार में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ आयी काम, पटरी पर सरिया रख 01 ट्रेन को पलटाने की रची गयी थी साजिश, बड़ा हादसा टला

- Advertisement -

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ काम आयी और किसी तरह एक अनहोनी टल गयी. दरअसल, ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गयी थी. बीती देर शाम बड़ा रेल हादसा टल गया.

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ काम आयी और किसी तरह से एक अनहोनी टल गयी. दरअसल, ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गयी थी. पटरी पर किसी ने लोहे का सरिया रख दिया था. कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर डीएमयू ट्रेन 07561 ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि जब ट्रेन इस सरिये से टकरायी तो तेज आवाज उठी. जोर का झटका भी लगा लेकिन,

ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन की स्पीड काे नियंत्रित कर लिया. इस तरह से एक अनहोनी टल गयी.

कटिहार-जोगबनी रेलखंड : हादसा टला, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर ड्राइवर की सूझबूझ से डीएमयू ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बार बच गयी. बुधवार देर शाम जब कटिहार से जोगबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 07561 रानीपतरा स्टेशन से खुली तो करीब 900 मीटर आगे बढ़ने पर ही अचानक ट्रेन में जोरदार झटका लगा. दरअसल ट्रेन के पहिए में लोहे का एक सरिया फंस गया था. तेज आवाज उठी और झटके से ट्रेन रूकी तो अंदर बैठे सभी यात्री सहम गए.

ड्राइवर खुद हैरान थे. उन्होंने पूरी बात बतायी.10 एमएम का दो सरिया ट्रेन के चक्के के बीच फंस गया था. ट्रेन पैसेंजर से भरी हुई थी. बोगी में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी.

ट्रेन के चक्के में फंसा था सरिया, ड्राइवर ने लगायी इमरजेंसी ब्रेक

ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका तो गार्ड टार्च लेकर नीचे उतरे. देखा कि लोहे का एक सरिया ट्रेन के पहिए में फंसा हुआ है. सरिया इस कदर पहिया में जा फंसा था कि इसे निकालने में 5 मिनट से अधिक का वक्त लग गया. ट्रेन के ड्राइवर ने कहा कि गनीमत है कि बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन स्टेशन से खुली ही थी इसलिए स्पीड उस हिसाब से नहीं थी जो बीच रास्ते में रहती है. अगर स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. पहिया रेल की पटरियों से उतरता इससे पहले ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया.

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की. उच्च अधिकारी को जांच रिपोर्ट भेजने की बात उन्होंने कही. घटना के बाद रेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गयी है.

बोले एडीआरएम

कटिहार- पूर्णिया रेल खंड पर रानीपतरा रेलवे स्टेशन के समीप घटना टल गयी. रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिया रखने के कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी. घटना संयोग वश थी या साजिश जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. मामले को लेकर जांच का निर्देश दिया गया है. एमके सिंह, एडीआरएम, कटिहार रेल मंडल

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
31.4 ° C
31.4 °
31.4 °
58 %
1.2kmh
100 %
Sun
31 °
Mon
35 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें