Site icon HelloCities24

Bihar News: भागलपुर में बुलडोजर की चाल थमी, बेघर होने के डर से महिलाएं हुईं भावुक

भागलपुर में बुलडोजर की चाल थमी

भागलपुर में बुलडोजर की चाल थमी

Bhagalpur News: भागलपुर के भीखनपुर गुमटी नंबर एक पर शुक्रवार को रेलवे प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान महिलाओं के भारी विरोध के कारण रोकना पड़ा. रेलवे का दावा है कि इन लोगों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था, लेकिन जब बुलडोजर मौके पर पहुंचा, तो स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.

40 साल से रह रहे हैं, अब जाएं तो जाएं कहां?

प्रभावित लोगों का कहना है कि वे पिछले 40 वर्षों से इसी स्थान पर रह रहे हैं और उनके पास जाने के लिए कोई दूसरा ठिकाना नहीं है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कई महिलाएं सड़क पर उतर आईं और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कई महिलाएं इतनी भावुक हो गईं कि वे रोने लगीं. उन्होंने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि इस तेज धूप में वे अपने बच्चों को लेकर कहां जाएं, उनके पास न किराए का पैसा है और न ही कोई सहारा.

प्रशासन को झुकना पड़ा, बुलडोजर वापस लौटा

महिलाओं के विरोध और स्थिति में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन को फिलहाल कार्रवाई रोकनी पड़ी और बुलडोजर को वापस लौटना पड़ा. मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहा. फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन प्रभावित लोगों में आक्रोश बना हुआ है. यह देखना बाकी है कि रेलवे प्रशासन इस मामले में अगला कदम क्या उठाता है.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version