Bhagalpur News: महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार अब एक नया अध्याय लिखने की तैयारी में है. राज्य की आधी आबादी को सशक्त करने की दिशा में बिहार सरकार द्वारा अनेक योजनाएं शुरू की गई थीं, जिसके परिणामस्वरूप महिलाएं सशक्त एवं स्वावलंबी बनकर अपने परिवार और समाज का नई दिशा दे रही हैं. ये महिलाएं अब एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अपने गांव और राज्य के विकास का खाका भी खींच रही हैं.
दरअसल राज्य में व्यापक पैमाने पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं नई नीतियों, योजनाओं और अपनी आकांक्षाओं पर मंथन कर रही हैं, जिससे राज्य के विकास के लिए सरकार नई नीतियों का निर्माण कर सके. भागलुपर जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रत्येक दिन अयोजित 30 महिला संवाद कार्यक्रम में तकरीबन 7 हजार से ज्यादा महिलाएं हिस्सा ले रही हैं. महिला संवाद में वे न केवल अपने अनुभवों को साझा कर रही हैं बल्कि अपने गांव के विकास तथा राज्य की नीतियों के बारे में भी अपना सुझाव दे रही हैं.
भागलपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महिला संवाद में हिस्सा लेने वाली रूबी देवी कहती है कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि सरकार राज्य के विकास के बारे में महिलाओं से उनके मंतव्य जानना चाहेगी. वह कहती है कि बिहपुर सहित भागलपुर जिले में विकास की गंगा बहे इसके लिए उन्होंने अपनी आंकांक्षाओं को दर्ज कराया है. उम्मीद है सरकार हम महिलाओं की आंकंक्षाओं पर गौर करते हुए हमारे विकास के लिए और नई योजनाओं की घोषणा करेगी. रूबी देवी गौरव जीविका महिला ग्राम संगठन की सदस्य है. वह कहती है सरकार की योजनाओं की बदौलत की वह स्वावलंबन की राह पर अग्रसर है.
- पीएम मोदी ने भागलपुर के जगदीशपुर का किया जिक्र, बताया गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़कर हुआ 90%
- न्यू फरक्का-बड़हरवा सेक्शन में कराया गया ट्रैक मेंटेनेंस, आरामदायक होगी रेलयात्रा
- कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य पर खर्च होंगे 66.16 लाख रुपये
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
- बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज और हॉस्पिटल के पास बनेगा एफओबी
भागलपुर में सभी 16 प्रखंडों में जीविका द्वारा गठित कुल 1820 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. 18 अप्रैल से शुरू हुए महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक विभिन्न प्रखंडों की कुल 105 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन संपन्न हो चुका है. इस महिला संवाद कार्यक्रम में अब तक 24 हजार से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया है. महिलाओं से प्राप्त होने वाले मंतव्यों को मोबाइल एप के माध्यम से संधारित किया जा रहा है.